Home सुर्खियां Prime Ministers Museum (PM Museum) Details in Hindi | प्रधानमंत्री म्यूजियम से...

Prime Ministers Museum (PM Museum) Details in Hindi | प्रधानमंत्री म्यूजियम से जुड़ी कुछ बड़ी बातें!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं PM Museum के बारे में, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानि 14 अप्रैल 2022 गुरुवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक म्यूजियम का उद्घाटन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि पीएम मोदी 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री म्यूजियम (Prime Ministers Museum) का उद्घाटन करेंगे। तो चलिए PM Museum से जुड़ी कुछ खास बाते जानते है।

Pardhan Mantri Narendra Modi Death Threat (PM Modi Death Threat) | पीएम मोदी के अलावा दो करोड़ भारतीय भी निशाने पर!

Prime Ministers Museum (PM Museum) Details in Hindi | Prime Ministers Museum, PM Museum, PM Sangrahalaya, पीएम म्यूजिमय, प्रधानमंत्री म्यूजियम | प्रधानमंत्री म्यूजियम से जुड़ी कुछ बड़ी बातें!

Prime Ministers Museum (PM Museum) Details in Hindi

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री म्यूजियम का उद्घाटन हो रहा है। इस म्यूजियम का उद्देश्य आजादी के बाद से जितने भी प्रधानमंत्री रहे है, उनके जीवन, योगदान और उनकी कहानी को PM Museum बयां करने वाला है। PMO ने  अपने बयान में कहा है कि यह म्यूजियम आजादी के बाद देश के हर एक प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाला है। 70 वर्ष के समय जितने भी प्रधानमंत्री रहे किसी भी पार्टी के किसी भी विचारधारा के यह सभी को समर्पित होने वाला है।

प्रधानमंत्री म्यूजियम (PM Museum) से जुड़ी कुछ बड़ी बातें!

आपके जानकारी ले बता दे कि दिल्ली के तीन मूर्ति एस्टेट में स्थित म्यूजियम अब तक के सभी 14 भारतीय प्रधानमंत्रियों के जीवन और समय तथा उनके योगदान को प्रदर्शित करेगा।  भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित लाल जवाहरलाल नेहरू से जुड़ा कलेक्शन नेहरू मेमोरियल म्यूजियम में रहेगा। इस म्यूजियम में पूर्व प्रधानमंत्री की दुर्लभ तस्वीरें, भाषण, वीडियो क्लिप, समाचार पत्र, इंटरव्यू  इत्यादि चीजों को डिस्प्ले किया जाएगा। जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को नेतृत्व, दूरदृष्टि और सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों के बारे में  बताना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायरी स्टेटस कोट्स |  Prime Minister Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi

PM Museum 10,000 वर्ग मीटर भूमि पर बनाया गया है। यह म्यूजियम भारत के 70 वर्ष के संघर्ष और उपलब्धियों को भी दिखाने वाला है। इसके डिजायन में टिकाऊ और ऊर्जा संरक्षण प्रथाओं का ध्यान रखा गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस म्यूजियम के निर्माण के दौरान किसी भी पेड़ को हटाया नहीं गया।

काफी लोगों के मन में यह सवाल है कि इस म्यूजियम का उद्घाटन 14 अप्रैल को ही क्यों किया गया ?  क्योंकि प्रधानमंत्रियों ने संविधान का पालन करते हुए काम किया है। PM Museum 271 करोड़ रुपये में बनकर त्यार हुआ है, इस प्रोजेक्ट को 2018 में मंजूरी मिली थी। आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ साझा कर सकते है। इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here