PM Narendra Modi Rally Live Updates: दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की दिल्ली के रामलीला मैदान में में रैली हो रही है। पीएम मोदी की इस रैली में कई बड़े ऐलान की संभावना जताई जा रही है। पीएम इस रैली में एनआरसी और सीएए के बारे में भी बोल सकते है। कैब के आने के बाद देशभर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और इस वजह से ही देशभर में कड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पीएम मोदी की आज रविवार को होने वाली रैली से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यहाँ पढ़े-
PM Narendra Modi Rally Live Updates
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए अधिकांश शरणार्थी दलित हैं. मैं दलित राजनीति का दावा करने वालों से पूछना चाहूंगा कि इन्हें इतने सालों तक इन दलितों की चिंता क्यों नहीं हुई.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे तो आश्चर्य है कि कुछ दलित नेता भी नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि पाकिस्तान से आए अधिकांश शरणार्थी दलित हैं.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में पैदा हुए मां भारती के संतान मुस्लिमों पर न तो नागरिकता संशोधन कानून का असर होगा न एनआरसी का.
नागरिकता संशोधन बिल क्या है? CAB के फायदे और नुकसान, CAA विरोध का कारण
– पीएम मोदी ने कहा कि डिटेंशन कैंप की बातें कोरी अफवाह है. इस तरह की बातें कांग्रेस और अर्बन नक्सल द्वारा फैलाई जा रही है.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ही एनआरसी लेकर आई थी. तब क्या सो रहे थे. अभी तक न एनआरसी कैबिनेट में है, न संसद में, लेकिन इस पर कांग्रेस मुस्लिमों को डरा रही है.
– पुलिसवालों पर हमलों की निंदा करते हुए पीएम मोदी ने पुलिस के जवानों का शहादत की याद दिलाई. उन्होंने पुलिस के लिए शहीदों अमर रहो का नारा भी लगवाया.
CAA Protest: नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-गुरुग्राम में लगा लंबा जाम– पुलिसवालों पर हिंसा का विरोध करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस किसी की जाति नहीं पूछती, सबकी मदद करती है. लेकिन विपक्षी दल पुलिस पर भी हमला करवा रहे हैं.
– पुलिस के जवानों को मारने से क्या होगा, पुलिसवाले किसी के दुशमन नहीं होते. आजादी के बाद 37 हजार पुलिस वालों ने शांति और सुरक्षा के लिए शहादत दी है.
– उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त कनेक्शन दिया तो क्या धर्म पूछा था, क्या किसी से जाति पूछी थी, क्या किसी से 70-71 के कागज मांगे थे: पीएम मोदी
– वो मुझे रोक नहीं सकते, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है: पीएम मोदी