Home सुर्खियां Pitbull & Rottweiler Breed Dogs Banned News in Hindi | जरूर पढ़े...

Pitbull & Rottweiler Breed Dogs Banned News in Hindi | जरूर पढ़े पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के कुत्तों के पालन पर लगा प्रतिबंध!

नमस्कार दोस्तों, अगर आपको भी पालतू कुत्ते पालने का शौक है या आप पाल रहे है, तो आपके लिए आज की खबर काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। जैसा की आप सभी को मालूम है देश के कई अलग-अलग राज्यों में कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमला करने की वारदातों में इजाफा हुआ है, सरकार ने इस प्रकार के मामलों पर गंभीरता दिखाना भी शुरू कर दिया  पंचकूला नगर निगम ने पिटबुल और रॉटविलर कुत्तों की इन दो नस्लों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि अब इन दोनों नस्ल के कुत्तों को घर में पाला नहीं जा सकता। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि यह फैसला  गुरुवार को एमसी हाउस में हुई बैठक के दौरान  लिया गया है, जिसे आधिकारिक तौर पर भी लागू कर दिया गया है।

Pitbull Attack A Child in Ghaziabad Viral Video & Photos Watch | पिटबुल ने 10 साल के बच्चे को नोंचा, चेहरे पर लगे 150 टांके!

Pitbull and Rottweiler Breed Dogs Banned News in Hindi, Restriction on the rearing of Pitbull and Rottweiler breed dogs, Panchkula administration bans Pitbull and Rottweiler dog breeds
Bans Pitbull and Rottweiler Dog Breeds

Pitbull and Rottweiler Breed Dogs Banned News in Hindi

 पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया की बैठक में 24 सूत्री एजेंडा पेश किया गया था, इन सभी को सदन में पारित किया गया था। आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर हमारे पास पहले से इन दोनों नस्ल के कुत्ते मौजूद है तो क्या करना है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की पेट डॉग्स के मालिकों ने अपने डोमेस्टिक कुत्तों को रजिस्टर्ड नहीं कराया है, उन पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Dog License Fee Details in Hindi | कुत्ता पालना और महंगा हो गया है, अब इन्हे भी लेना होगा लाइसेंस जरूर पढ़ले!

पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के कुत्तों के पालन पर लगा प्रतिबंध!

कुलभूषण गोयल ने आगे कहां की कई अलग-अलग स्थान से पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के कुत्तों  द्वारा इंसानों पर जानलेवा हमले किए जा चुके हैं, जिसे लेकर लोगों के मन में दहशत का माहौल भी है और लोग परेशान भी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिटबुल और रॉटविलर नस्ल  कुत्तों को केवल पंचकूला में ही प्रतिबंध नहीं किया गया, बल्कि कई अन्य राज्यों में भी ऐसा किया जा चुका है।

Why Bans Pitbull and Rottweiler Dog Breeds

जैसा की आप सभी को मालूम है बीते को समय में पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के कुत्तों द्वारा इंसानों पर जानलेवा हमले वारदातों में काफी इजाफा हुआ है, एक-दो नहीं बल्कि कई मामले सामने आ चुके हैं जो की दिल दहला देने वाले हैं। कुछ कुछ मामलों में तो इंसानों की जान तक जा चुकी है, हाल ही में नोएडा से एक मामला सामने आया था जहां बच्चे के चेहरे पर 100 से अधिक टांके आए थे। लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। पंचकूला में पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर आपकी क्या राय है? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं।

Pitbull Attacked The Girl in Jalandhar News in Hindi | जालंधर में पालतू पिटबुल ने 2 लड़कियों पर किया जानलेवा हमला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here