डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या केस में, 3 आरोपी डॉक्टर हिरासत में :- आर्थिक राजधानी मुंबई में पायल तडवी आत्महत्या केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है| इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| डॉक्टर पायल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में अंकिता लोखंडवाला, हेमा आहुजा और भक्ति मेहर नाम सामने आने के बाद पुलिस ने आखिरकार इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है| हेमा आहुजा को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया वहीं भक्ति मेहर को मुंबई सेशन कोर्ट से मंगलवार शाम में गिरफ्तार किया गया. अंकिता खंडेलवाल को मुंबई पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है|
बता दें की पायल तडवी ने अपने वरिष्ठ साथियों के द्वारा की गयी रैगिंग और जातीय टिपण्णी की वजह से काफी परेशान थी और उसे इस कदर परेशान किया गया की उसने आखिरकार आत्महत्या कर ली। डॉक्टर पायल तडवी के आत्महत्या करने के बाद से ही उनके परेशानी करने वाली सहकर्मी फरार चल रही थी| पायल ने बीती 22 मई को आत्महत्या कर अपनी जान ले ली थी|
डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या केस
पायल के परिजनों ने आरोप लगाया है की पायल को इन तीनों ही आरोपियों ने परेशान किया और उसे उसकी जाति को लेकर टिका-टिपण्णी की। पायल को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया, और इस वजह से ही पायल ने तंग आकर अपनी जान दे दी। आपको बता दें की पायल तडवी मुंबई के बीवाईएल नायर हॉस्पिटल में एमडी सेंकड ईयर की स्टूडेंट थी।
इस मामले में राष्ट्रिय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल को नोटिस जारी कर दिया है| वही दूसरी तरफ मुंबई कांग्रेस पार्टी के प्रमुख मुरली देवड़ा ने संयुक्त पुलिस आयुक्त विनय चौबे से इस घटना को लेकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डॉ. पायल तडवी के आत्महत्या मामले के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर पायल के परिजन ने मंगलवार को मुंबई के उस सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया जहां डॉक्टर पायल काम करती थी| इस प्रदर्शन में कई जूनियर डॉक्टर भी शामिल हुए और उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की|
बता दें की डॉक्टर पायल का एडमिशन आरक्षित कोटे के तहत हुआ था| जिस बात का जिक्र कर पायल के सीनियर उन्हें तंज कस्ते थे। इसकी में पायल के परिवारवालों ने हॉस्टल वार्डन से भी की थी। वार्डन ने शिकायत मिलने के बाद तीनों ही छात्रों को बुलाकर इस प्रकार के तंज नहीं कसने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं माने।