नमस्कार दोस्तों, बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट के उड़ान भरने की 3 मिनट बाद ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी गई। बताया जा रहा है की उड़ान भरने के बाद इंजन में खराबी की सूचना मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि सभी यात्री पूर्ण रूप से सुरक्षित है, तो चलिए विस्तार में जानते हैं आखिरकार पूरा मामला क्या है ?
Patna Indigo Flight Emergency Landing
अभी जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उसमें कहां जा रहा है कि पटना से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2433 रवाना हुई थी। उड़ान भरने के 3 मिनट बाद सूचना मिली कि विमान के इंजन में कोई कमी आ गई है, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस बुला लिया गया, और पटना हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Patna Flight Emergency Landing) कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग सामान्य रूप से हुई और विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी भी यात्री को कोई स्वास्थय या दूसरी चीज की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह के करीब 9:11 पर घटी।
इंजन में खराबी आने के बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर की तरह से यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई, इमरजेंसी लैंडिंग (Patna Flight Emergency Landing) के बाद विमान की जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि दूसरे विमानों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है। इस इमरजेंसी लैंडिंग के कारण किसी अन्य ऑफलाइन पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा है।
इंजन की जांच में जुटी एयरपोर्ट अथॉरिटी
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे के कारणों की जांच के बाद, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खराबी को ठीक कर दिया है और अब विमान को दिल्ली के लिए पुनः रवाना कर दिया जाएगा। आशा है कि यह समस्या दूर हो गई है और यात्रियों को बिना किसी परेशानी के उचित समय पर उनके गंतव्य के पहुंचने में मदद मिलेगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।