Home सुर्खियां Greater Noida Lift Accident News: ग्रेटर नोएडा सेक्टर 137 पारस टियारा सोसाइटी...

Greater Noida Lift Accident News: ग्रेटर नोएडा सेक्टर 137 पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मृत्यु

नमस्कार दोस्तों, ग्रेटर नोएडा से लिफ्ट एक्सीडेंट (Greater Noida Lift Accident News) की दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा सेक्टर 137 पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 3:30 घंटे तक हंगामा किया। निवासी एओए अध्यक्ष कर्नल गौतम के इस्तीफे की मांग को लेकर पुलिस से भिड़ गए। सोसाइटी के लोग अध्यक्ष को लेकर इतने आक्रोश में थे कि हु इस पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए, लोगों को हटाने के लिए मजबूरन पुलिस प्रशासन को लाठी चार्ज करना पड़ा।

Cement Factory Lift Collapses in Telangana: तेलंगाना में सीमेंट फैक्ट्री की लिफ्ट गिरी, नीचे काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत, कई घायल।

Greater Noida Lift Accident News in Hindi | Woman Dies After Lift Falls in Greater Noida Sector 137 Paras Tiara Society Breaking News | ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट गिरने से महिला की मौत, लोगों ने साढ़े तीन घंटे किया हंगामा
Greater Noida Lift Accident News

Greater Noida Lift Accident News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की करीब 6:30 बजे महिला की मृत्यु की जानकारी मिलने पर सोसाइटी के निवासी परिसर में एकत्र हो गए।पारस टियारा सोसाइटी (Paras Tiara Society) के लोगों ने एओए अध्यक्ष कर्नल गौतम पर लिफ्ट की मेंटेनेंस समय पर ना करने का आरोप लगाया है। लोगो ने एओए अध्यक्ष को घेर लिया  और अब उनके इस्तीफे की मांगी जा रही है। लोगों की भीड़ से गिरने के बाद एओए अध्यक्ष ने बचने के लिए पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बिठाकर वहां से किसी तरह निकाला, लोगों ने गाड़ी को घेर लिया था।

Delhi Metro Lift CCTV Footage: दिल्ली मेट्रो की लिफ्ट में अपना प्राइवेट पार्ट निकाल लगा लड़की को छूने!

ग्रेटर नोएडा सेक्टर 137 पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मृत्यु

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने सोसाइटी के लोगों को काफी देर तक समझाया और आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसके बावजूद भीड़ को शांत नहीं किया जा सका। पुलिस ने बताया की लोग एओए अध्यक्ष द्वारा मौके पर ही इस्तीफा देने की मांग को लेकर अड़े रहे। जब पुलिस ने लोगों को जबरन हटाने का प्रयास किया तो महिलाएं और पुरुष पुलिस की गाड़ी की आगे लेट गई और विरोध प्रदर्शन करने लगे। कई घंटों तक पारस टियारा सोसाइटी (Paras Tiara Society) में यह हंगामा चलता रहा, 9:30 बजे पुलिस ने कार्रवाई करने की चेतावनी लोगो को दी लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं माने, इसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया।

Paras Tiara Society Lift Accident

नोएडा पुलिस एओए अध्यक्ष को अपने पुलिस स्टेशन लेकर चली गई, इसके बाद भी पुलिस के खिलाफ काफी नारेबाजी की गई। टावर नंबर 24 में रहने वाले लोगों ने बताया कि लिफ्ट गिरने के बाद इतना तेज कंपन हुआ की 20 फ्लैट तक उसे महसूस किया गया। सातवीं मंजिल पर रह रहे सत्यम ने बताया की जिस दौरान लिफ्ट एक्सीडेंट हुआ, इस दौरान वह टीवी देख रहा था।

नोएडा में लिफ्ट एक्सीडेंट इससे पहले भी कई बार हो चुके है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोएडा में यह पहला मामला नहीं है, 17 जुलाई 2023 को गौर सिटी- 2 की गैलेक्सी सोसाइटी में देर रात एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया था, 22 अप्रैल 2023 को ग्रेनो वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने के कारण पांच लोग लिफ्ट में फंस गए थे, 28 जुलाई 2023 को सेक्टर 63 लिफ्ट कितने के कारण कंपनी के सुपरवाइजर की मौत हो गई थी। इसी प्रकार के कई मामले सामने आ चुके है, जो की चिंता का विषय है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here