पाक पीएम इमरान खान का बड़ा बयान, भारतीय पायलट को कल रिहा करेगा पाकिस्तान: भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान सरकार ने रिहा करने की घोषणा कर दी है| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में बयान देते हुए कहा की पाकिस्तान भारतीय पायलट को कल रिहा करेगा| पाकिस्तानी सेना के द्वारा भारतीय वायु सेना के पायलट को पकड़ने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बना हुआ था|
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कल श्याम विंग कमांडर के पाकिस्तान में होने की पुष्टि की थी| भारत सरकार ने पायलट को सुरक्षित देश वापसी के लिए पाकिस्तान पर हर तरीके से दबाव बनाया हुआ था| भारत के दबाव का ही नतीजा है की पाकिस्तान सरकार बिना किसी शर्त के पायलट को भारत वापस भेजने का ऐलान कर दिया है|
Pakistan Prime Minister Imran Khan: As a peace gesture we are releasing Wing Commander Abhinandan tomorrow. pic.twitter.com/J0Attb6KDC
— ANI (@ANI) February 28, 2019
आपको बता दें की पाकिस्तान ने कल बुधवार को यह दावा किया था की भारत के दो पायलट उनके कब्जे में है लेकिन श्याम होते-होते उन्होंने अपने ही बयान से पलटते हुए भारत के एक पायलट होने की बात कबूल ली|
भारतीय पायलट के पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो सामने आने लगे थे| भारत ने लापता पायलट के पाकिस्तानी सेना के कब्जे में होने की पुष्टि करने के बाद, पायलट की भारत वापसी के लिए हर कोशिश शुरू कर दी थी| भारत सरकार की कोशिशों का ही नतीजा है की गुरुवार आज दोपहर पाकिस्तान की संसद में पाक पीएम इमरान खान ने भारतीय पायलट को कल शनिवार को रिहा करने की घोषणा कर दी है|