पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने जासूसी के आरोप में कथित तौर पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक ओर नया वीडियो जारी किया है| इस वीडियो में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव उनकी माँ और पत्नी से हुई मुलाकात के लिए पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे है| वीडियो में कुलभूषण जाधव बोलते हुए दिख रहे है की मुलाकात के समय उनकी माँ और पत्नी डरी हुई थी| उन्होंने भारतीय राजनयिक पर यह आरोप भी लगाया की भारतीय राजनयिक मेरी माँ और पत्नी से चिल्ला कर बोल रहे थे| रिपोर्ट में जाधव ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उठे सवालो के बारे में कहा की उनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है|
जाधव ने कहा की उनकी माँ मुझे से मिलकर खुश थी| इस वीडियो में जाधव उल्टा भारतीय अधिकारियों पर यह आरोप लगा रहे है की उन्होंने मेरी माँ को अपमानित किया| उन्होंने वीडियो में कहा की इस्लामाबाद की फ्लाइट के समय भारतीय अधिकारी उनकी माँ को बेइज्जत किया| जाधव ने आगे कहा की मुझ से मुलाकात के समय मौजूद राजनयिक मेरी माँ पर चिल्ला रहे थे, जिसके कारण वह काफी डरी हुई थी|
New video of #KulbhushanJadhav where he says he is a ‘commissioned officer of Indian navy, told his mother he has not been harmed or touched he Condemn Endian Govt who has been intimidating his wife and mother’ pic.twitter.com/zuKQEb7dgW
— ISI Pak’s Pride (@wiseguy112) January 4, 2018
ये भी पढ़े- आरबीआई जल्द ही 10 रुपए के नए नोट बाजार में लाने वाला है|
पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में कैद कुलभूषण जाधव का यह वीडियो एक ऐसे समय में सामने आया है| जब इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के इस मुलाकात वाले कदम पर सवाल किए थे| आपको बता दें की पिछले साल 25 दिसंबर को जाधव की माँ और पत्नी इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में इनकी मुलकात करवाई गई थी| इस मुलाकात पर भारत सरकार ने सवाल खड़े किए थे तथा पाकिस्तान की मीडिया के द्वारा जाधव के परिवार को अपमानित किए जाने पर भी पाकिस्तान को आड़े हाथो लिया था| भारत और पाकिस्तान सरकार के बीच इस मुलकात को लेकर पहले ही कुछ नियम व शर्ते राखी गई थी| जिसमे से मीडिया को इस मुलाकात से दूर रखना भी था| लेकिन पाकिस्तान ने इसे नजरअंदाज करते हुए, मुलाकात के बाद बाहर आई उनकी माँ और पत्नी से वह पर मौजूद मीडिया ने अपमानित करने वाले सवाल किए थे|