Online Challan ki Payment Kaise Kare: जानिए! ट्रैफिक चालान की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद देशभर में लोग अपने वाहन के दस्तावेज को पूरे करने में लगे हुए है। सितंबर महीने की 1 तारीख से लागू हुए इस नए मोटर वाहन अधिनियम के बाद ट्रैफिक का सही तरीके से पालन नहीं करने वालों की शामत आई हुई है। इस एक्ट के लागू होने चालान की राशि भी बढ़ गई है। अब पहले के मुकाबले 10 गुना अधिक तक जुर्माना वसूला जा रहा है। कई लोग ऑनलाइन चालान भरने का तरीका ढूंढ रहे है तो वही कई लोग ट्रैफिक पुलिस और चालान से भरने का तरीका खोज रहे है। आज हम आपको बताने जा रहे है की ऑनलाइन चलान कैसे भरें!
Online Traffic Challan ki Payment Kaise Kare
1) सबसे पहले बात सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ई-चालान वेबसाइट पर विजिट करें।
2) ई-चलान वेबसाइट खुलने के बाद Check Challan Status पर क्लिक करें।
3) अब चलान स्टेटस को चेक करने के तीन ऑप्शन आएँगे, एक चलान नंबर, दूसरा वाहन नंबर और तीसरा Driving License नंबर।
4) अगर वैध ई-चालान मिलेगा तो आपको नीचे की ओर चलान दिखने लगेगा, साथ ही भुगतान के लिए ऑप्शन भी मिल जाएगा।
5) Pay Now पर क्लिक करते ही भुगतान के लिए आपके राज्य की वेबसाइट ओपन होगी।
6) आप ई-चालान की पेमेंट अपने क्रेडिट/ डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
Traffic Police Challan se Bachne ke Tarike: इन आसान तरीकों को अपनाने के बाद नहीं कटेगा आपका चालान
नए व्हीकल एक्ट सितंबर महीने की शुरुआत से ही देश की राजधानी दिल्ली और अन्य कई राज्यों में लागू हो चूका है। इसके बाद पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का भारी भरकम चलान काट रही है। इसमें में चलान ऑफलाइन तो भरा जा सकता है लेकिन अब भीड़ काफी ज्यादा है और समय भी काफी लगता है। ऐसे में अब ऑनलाइन चलान भरने की सुविधा दी जा रही है। ऑनलाइन चलान आसानी से भरा जा सकता है। ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदद से आप बिना किसी परेशानी के चलान भर सकते है।
Nice Post.