Home सुर्खियां Master Shifuji Shaurya Bhardwaj Reaction on Agneepath Yojna (Agnipath Scheme) | मास्टर...

Master Shifuji Shaurya Bhardwaj Reaction on Agneepath Yojna (Agnipath Scheme) | मास्टर शिफूजी ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Master Shifuji Shaurya Bhardwaj Reaction on Agneepath Yojna के बारे में। जैसा की आप सभी को मालूम है केंद्र सरकार द्वारा भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून 2022 को ‘अग्निपथ’ नाम की योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत देश के युवाओं को सेना में अस्त्र-शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, भारत सरकार ने इस योजना के कई फायदे बताये है, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध किया जा रहा है?  अग्नीपथ योजना पर हो रहे विवाद पर अब  शिफूजी शौर्य भारद्वाज (Master Shifuji) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तो चलिए जानते है मास्टर शिफूजी जी का देश में हो रहे विवाद पर क्या कुछ कहना है ?

क्या है अग्निपथ योजना | अग्नीपथ स्कीम के फायदे और नुकसान, 4 साल बाद मिलेंगी नौकरी?

Master Shifuji Shaurya Bhardwaj's Reaction on Agneepath Yojna (Agnipath Scheme) | Shifuji Latest Video on Violence in Bihar, अग्निपथ योजना (अग्निपथ योजना) पर मास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज की प्रतिक्रिया
Master Shifuji Shaurya Bhardwaj Reaction on Agneepath Yojna (Agnipath Scheme)

Master Shifuji Shaurya Bhardwaj Reaction on Agneepath Yojna (Agnipath Scheme)

शिफूजी शौर्य भारद्वाज का स्पष्ट तौर पर कहना है कि उनका फौज से डायरेक्ट कुछ लेना देना नहीं है, केवल उनका देश से कंसर्न है। शिफूजी जी ने बताया की उनसे पहले २ मान की गई थी, पहली की 2 साल से आर्मी के एग्जाम नहीं किये गए, और दूसरा की जिसकी उम्र निकल चुकी है उनका क्या होगा ? जिसके बाद उन्होंने सरकार को पत्र लिखा था, इसमें उन्होंने लिखा कि बच्चों की 2 साल का समय कोरोना महामारी मे खराब हो चूका है, इस लिए उन्हें 2 साल की छूट मिलनी चाहिए। जिसका जवाब उन्हें 26 मई 2022 को रक्षा मंत्रालय की ओर से पत्र के माध्यम से मिल गया था।

Fake News Fact Check in Hindi | समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह अग्नीपथ योजना के खिलाफ जूठी खबर द्वारा युवाओं को भड़काया

मास्टर शिफूजी ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया ?

शिफूजी शौर्य भारद्वाज का स्पष्ट तौर पर कहा है की अग्नीपथ योजना के विरोध में जो भी लोग आगजनी कर रहे हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथी साथ उन्होंने आशंका भी जताई है कि यहां कुछ गड़बड़ है, अराजक तत्व अग्नीपथ योजना के विरोध के आड़ में भारत में अशांति फैलाना चाहते हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने चाहिए और उन लोगों की पहचान करनी चाहिए, जिन्होंने धर्म के नाम पर आगजनी की, या फिर आर्मी की भर्ती के नाम पर आगजनी की इन सब पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Must Watch Video ⬇︎

सही या गलत ?

कुल मिलाकर देखा जाए तो मास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज ने अग्नीपथ योजना का समर्थन किया है, शिफूजी जी का कहना है कि जो भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है वह देशभक्तों कतई नहीं हो सकते, वह अपनी भारत माता को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर आपने अभी तक शिफूजी सर का वीडियो नहीं देखा है तो आपको एक बार वीडियो जरूर देखना चाहिए, और अग्निपथ योजना के बारे में उनकी क्या विचारधारा है, समझना चाहिए और अपने दोस्तों और परिजनों को भी इसके बारे में समझाना चाहिए। ताकि देश में फैल रही अशांति को शांत किया जा सके। देश दुनिया से जुड़ी अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here