Home सुर्खियां Maldives Yoga Day (Yoga Diwas) Celebrations Attacked Updates | इस्लामिक कट्टरपंथियों ने...

Maldives Yoga Day (Yoga Diwas) Celebrations Attacked Updates | इस्लामिक कट्टरपंथियों ने मालदीव में योग कार्यक्रम में लोगो पर किया हमला, देखिये वीडियो

नमस्कार दोस्तों, आज यानी 21 जून को दुनिया भर में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा था। योग हमारे मानसिक और शारीरिक सेहत के लिए आवश्यक माना जाता है इसी बात की जागरूकता के लिए प्रत्येक वर्ष 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। आज के दिन भी हमेशा की तरह दुनिया भर में उसी उत्साह के साथ योग दिवस मनाया जा रहा था। इसी अवसर पर मालदीव में भी योग दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों में आयोजन के स्थल पर योग कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह  ने इस पूरे वारदात के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

Benefits of Yoga in Hindi | योग करने से आपको होंगे अद्भुत फायदे, रहेंगे चुस्त-तंदुरस्त

Maldives Yoga Day (Yoga Diwas) Celebrations Attacked Updates News in Hindi, Watch Maldives Yoga Day Attacked Video Viral on Social Midea, इस्लामिक कट्टरपंथियों ने मालदीव में योग कार्यक्रम में लोगो पर किया हमला, देखिये वीडियो

Maldives Yoga Day (Yoga Diwas) Celebrations Attacked Updates Watch Video

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मालदीप में भी योग को बढ़वा देने के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। या आयोजन मालदीप की राजधानी माले के नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में योग कार्यक्रम किया गया था इसी कार्यक्रम के दौरान कहीं से आकर इस्लामिक कट्टरपंथियों के एक ग्रुप ने स्टेडियम पर अचानक धावा बोल दिया। जिससे वहां मौजूद सारे लोग काफी डर गए। कट्टरपंथियों ने वहां पर मौजूद सभी लोगों को भगा दिया इसके साथ ही स्टेडियम में लगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित सभी पोस्टर और बैनर को भी नष्ट कर दिया। वहा कार्यक्रम का वीडियो बना रहे लोगो पर भी हमला किया गया।

फेस योगा (Face Yoga) क्या है? | What are the Benefits of Face Yoga in Hindi

Watch Maldives Yoga Day Attacked Video

इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों ने इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ नकारात्मक प्रतिक्रिया जा सकता  है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस्लामिक कट्टरपंथी हाथ में पोस्टर लिए हुए अचानक स्टेडियम में घुस गए और वहां पर लोगों पर हमला करके उनको भगा दिया। इनके पोस्टर में योग दिवस के विरोध के लिए नारे लिखे गए थे। एक पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा था कि ‘योग इज शिर्क’ जिसका मतलब होता है इस्लाम में योग करना पाप है।

इस मामले में 6 लोगों की हुई गिरफ्तारी

इस घटना के बाद तुरंत ही मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर चिंता का विषय है जिसके बाद बारे में जांच करना आवश्यक है और इसमें शामिल लोगों को जल्द ही सामने लाया जाएगा। अभी तक पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here