Home सुर्खियां Mahashivratri 2022: लाखो रुपये खर्च कर सजाया गया भागलपुर का बूढ़ानाथ मंदिर,...

Mahashivratri 2022: लाखो रुपये खर्च कर सजाया गया भागलपुर का बूढ़ानाथ मंदिर, भूत-पिशाच संग निकलेगी शिव की बारात

नमस्कार दोस्तो आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। इस विशेष पर्व पर आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है। भागलपुर जिले से बड़ी जानकारी सामने आ रही है जहाँ के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार के दिन धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है। शहरों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी भगवान शिव व पार्वती माँ का विवाह उत्सव मनाया जाएगा।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं संदेश | Maha Shivratri Wishes in Hindi

Mahashivratri 2022: Bhagalpur's Boudhanath temple decorated by spending lakhs of rupees, Shiva's procession will come out with ghosts and vampires | आशीष कलाकार ने इंटरव्यू में बताया ये सब

जानिए कैसे मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का त्योहार

विवाह उत्सव से पहले भूत पिशाच की सुंदर झांकिया निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि 1 लाख से ज्यादा फूलों की सजावट की गई है। दिल्ली व कोलकाता से फूल बड़े पैमाने पर मंगवाए गए हैं। सभी शिवालय में उत्सवी माहौल देखने को मिल रहा है। महाशिवरात्रि को देख भक्तों में उत्सुकता नजर आ रही है।

भागलपुर के प्राचीन बूढ़ानाथ मंदिर में भव्य सजावट का माहौल।

बूढ़ानाथ मंदिर से लाइव जानकारी सामने आई हैं जहाँ पर महाशिवरात्रि के पर्व पर आधुनिक सजावट देखने को मिल रही है। यहाँ के स्थानीय कलाकार भजन और भक्ति के जादू से सुरो का माहौल बनाने वाले हैं। आदमपुर शिवशक्ति मंदिर की बात जाए तो 1 लाख से ज्यादा फूलों की सजावट की जाएगी।

शिवलिंग के बारे में रोचक तथ्य | Shivling Shayari Status Quotes Images in Hindi

आशीष कलाकार ने इंटरव्यू में बताया ये सब

आशीष कलाकार ने बताया कि कोलकाता से बड़े पैमाने पर फूल मंगवाए गए हैं वही दिल्ली से जरवेरा व ग्लेडूलस आकर्षक फूल मंगवाए गए हैं। महंत अरुण बाबा ने बताया कि बिजली बत्ती का इंतजाम दिल्ली से करवाया गया है। मंदिर के मुख्य द्वार को चतुर्भुज द्वार का स्वरूप दिया गया है åमहंत अरुण बाबा ने ये भी बताया है कि कोरोना का ध्यान रखते हुए सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है।

बांस की सहायता से महिला पुरुष के लिए अलग अलग लाइन का इंतजाम किया गया है। मंदिर के परिचय पत्र के साथ साथ शिवसेवक का प्रबंध कराया गया है। आदमपुर शिवशक्ति मंदिर से बड़ी खबर सामने आई हैं जहाँ पर 24 घंटे के लिए महामृत्युंजय हवन किया जाएगा। रात्रि के समय रुद्राभिषेक व शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा। बूढ़ानाथ मंदिर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहाँ पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी। किसी भी बड़े हादसे पर एक्शन लिया जाएगा।

मनसकामनानाथ मंदिर से निकाली जायेगी बरात

मनसकामनानाथ मंदिर में भगवान शिव की शादी व पूजा आयोजित की जाएगी। इस बार महाशिवरात्रि के पर्व पर सबसे ज्यादा उमड़ बाबा मनसकामनानाथ में देखने को मिलने वाली है। इसी बीच ब्राह्मणों द्वारा बाबा का रुद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार किया जाएगा। बारात आने के बाद शिव पार्वती का विवाह किया जाएगा। भूथनाथ मंदिर में भी महाशिवरात्रि की तैयारी जोर शोर से दिखाई दे रही है।

Shiv Bhagwan Facts in Hindi: भगवान शिव के खास रहस्य, जिसे आज से पहले नहीं पढ़ा होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here