Home सुर्खियां Maharashtra Sangli 9 Family Member Suicide News in Hindi | महाराष्ट्र में...

Maharashtra Sangli 9 Family Member Suicide News in Hindi | महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 9 लोगो ने की आत्महत्या, 25 लोगों के खिलाफ करवाई!

नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र से आई एक घटना ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है यहां तक की मां के पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गई है । महाराष्ट्र में स्थित सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने आत्महत्या कर लिया है। रिपोर्ट की माने तो बताया जा रहा है कि कुछ साहूकारों के कर्ज बढ़ने के दबाव में आकर यह कदम उठाया गया । सांगली के एसपी दिक्षित गोदम ने बताया कि सांगली पुलिस की ओर से  इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिनमें से अभी तक 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

Satyendar Jain Health Update News in Hindi | मंत्री सत्‍येंद्र जैन की त‍िहाड़ जेल में ब‍िगड़ी तबीयत, जाने अब कैसे है ?

2018 Burari Like Suicide in Maharashtra Sangli 9 Family Member Suicide, Maharashtra Sangli Family Suicide News in Hindi, Sangli Family Death Reason News, महाराष्ट्र की खबर

Maharashtra Sangli 9 Family Member Suicide News in Hindi

महाराष्ट्र के सांगली से आई एक घटना ने 4 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई घटना की याद दिला दी इस घटना में वर्ष 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक परिवार के 11 सदस्यों ने फांसी लगा ली थी। ऐसी एक घटना महाराष्ट्र के संगोली से आई है जहां पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने खुदकुशी कर ली है। इस घटना ने प्रशासन को आश्चर्यचकित कर दिया है। मामले की संगीन होता देख पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही घटनास्थल पर  जांच अधिकारियों के साथराजनीतिक लोग भी पहुंचे है।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट (Suicide Note)

सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला है सुसाइड नोट में उल्लेख है कि परिवार कुछ दिनों से निजी साहूकारों से परेशान थे जिनसे उन्होंने पैसे उधार लिए थे। लोगों का इस घटना पर अलग-अलग रुझान सामने आ रहा है। कुछ पत्रकारों ने इस मामले को साल 2018 में हुई बुराड़ी की घटना से जोड़ दिया है हालांकि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है लेकिन ऊपर से देखने में या आत्महत्या कर्ज के कारण ही लग रहा है।

RJD MLA Anant Singh Sentenced To 10 Years in Jail | आरजेडी (RJD) विधायक अनंत सिंह को मिली 10 साल जेल की सजा, मिली AK-47 गन ?

वर्ष 2018 में दिल्ली के बुराड़ी घटना

महाराष्ट्र के सांगली में हुई इस घटना के सामने आते ही कई रिपोर्टरों और मीडिया द्वारा इस मामले को वर्ष 2018 में जुलाई के महीने में हुई राजधानी दिल्ली के बुराड़ी की घटना से जोड़ा जा रहा है। दिल्ली के बुराड़ी में वर्ष 2018 में एक ही घर के 11 लोगों ने फांसी लगा ली थी। मामले की जांच के बाद और पोस्टमार्टम में हुए खुलासे से पता चला था कि सभी लोगों की मौत फांसी के कारण हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here