Home सुर्खियां RJD MLA Anant Singh Sentenced To 10 Years in Jail | आरजेडी...

RJD MLA Anant Singh Sentenced To 10 Years in Jail | आरजेडी (RJD) विधायक अनंत सिंह को मिली 10 साल जेल की सजा, मिली AK-47 गन ?

नमस्कार दोस्तों, बिहार के आरजेडी (RJD) के बहुचर्चित विधायक अनंत सिंह को एमपी एम एल ए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। विधायक अनंत सिंह अब बहुत बड़ी समस्या में उलझ गए हैं। एमपी एमएलए कोर्ट ने उनके घर में अवैध हथियार रखने के जुर्म में 10 साल की सजा सुनाई है। पुलिस की छापेमारी के दौरान उनके घर में AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे, जिससे अब उनकी विधायक की कुर्सी भी खतरे में पड़।

Emergency Due To Rape in Pakistan Punjab News in Hindi | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बलात्कार के बढ़ते मामलों के चलते आपातकाल लगाने का फैसला

RJD MLA Anant Singh Sentenced To 10 Years in Jail | Who is Bahubali RJD MLA Anant Singh in Hindi, Bahubali RJD MLA Anant Singh Sentenced to 10 Years in AK 47 Case

आरजेडी (RJD) विधायक अनंत सिंह को मिली 10 साल जेल की सजा

बिहार के विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी के बहुचर्चित विधायक अनंत सिंह मुश्किलों में पड़ गए हैं। एमपी एमएलए ए कोर्ट ने उन्हें अपने घर में अवैध हथियार रखने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई है। बिहार की छोटे सरकार यानी मोकामा ने आरजेडी के विधायक अनंत सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट ने 14 जून को ही अपराधी घोषित कर दिया था और अब एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे ने खुद अनंत सिंह को 10 साल की सजा का ऐलान कर दिया है।

वर्ष 2019 का मामला

आपको बता दे अनंत सिंह के खिलाप यह मामला साल 2019 का है, जब 16 अगस्त 2019 को पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके पैतृक आवास लदमा गांव से AK-47 के साथ 26 गोलियां और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाप 389/19 के तहत मामले को दर्ज किया था। इस केस में अनंत सिंह के खिलाप आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ जैसे अधिनियम की धाराओं को लगाया गया था।

14 जून को कोर्ट ने दिया था फैसला

आज सजा सुनाने से पहले भी 14 जून को अनंत सिंह के मामले को लेकर स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें अनंत सिंह को दोषी करार कर दिया गया था। जिसके बाद आज की तारीख तय की गई थी जिसमें आखिरकार उनको 10 साल की सजा दे दिया गया। आपको बता दें इसी मां की वजह से आनंद यादव करीब 34 महीनों से पटना के बेउर जेल में बंद थे। इस मामले में आरोप को साबित करने के लिए पुलिस की तरफ से अदालत में 13 गवाहों को पेश किया गया था।

विधायिका पड़ी खतरे में

कोर्ट द्वारा सुनाए गए इस फैसले की वजह से आरजेडी के विधायक अनंत सिंह की विधानसभा की सदस्यता का जाना तय माना जा रहा है। हालांकि उनके वकील सुनील कुमार ने बताया कि हम इस मामले को उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। इसके साथ ही अनंत कुमार के घर में काम करने वाले सुनील राम को भी 10 साल की सजा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here