Home सुर्खियां Madhya Pradesh Road Accident: 7 साल की बच्ची उल्टी करने के लिए...

Madhya Pradesh Road Accident: 7 साल की बच्ची उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से गर्दन बाहर निकाली, दूसरे वाहन ने मारी टक्कर!

नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। अपने परिवार के साथ बस में सफर कर रही 7 साल की बच्ची की सोमवार की रात सड़क हादसे में मृत्यु हो गई, मृत्यु का कारण जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल 7 साल की बच्ची उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सर बाहर निकाला था। तभी बराबर में चल रहे दूसरे वाहन से उसका सिर टकराकर टुकड़ों में बंट गया।  इसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी।

Chetan Kumar Arrested: हिंदुत्व को झूठा बताया इस कन्नड़ एक्टर ने, पुलिस ने किया ग्रिफ्तार!

Madhya Pradesh Khandwa Road Accident News in Hindi | 7-year-old girl pulled her head out of the bus window to vomit, cut in two and died painfully

Madhya Pradesh Khandwa Road Accident News in Hindi

मृतक बच्ची के परिजनों ने इस दर्दनाक हादसे के लिए बस ड्राइवर और क्लीनर को जिम्मेदार ठहराया है। गुस्साए परिजनों ने बस पर कई सौ मीटर तक पथराव भी किया। हालांकि इस सड़क हादसे में किसी अन्य को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने बस ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।

DJ Azex Suicide Case: गर्लफ्रेंड से परेशान होकर अक्षय कुमार (DJ Azex) ने की आत्महत्या, दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ चल रहा था चक्कर!

7 साल की बच्ची उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से गर्दन बाहर निकाली, दूसरे वाहन ने मारी टक्कर!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर के तेजाजी नगर निवासी सात साल की राजकुमारी अपनी मौसी छवि बाई के साथ केवलराम सर्विस की बस संख्या MP-12 P-8118 से सराय गांव जा रही थी। बस जब छैगांव माखन नजदीक पहुंची तो बच्ची ने अपनी मौसी को बताया कि उसे उल्टी आ रही है, जिसके बाद में बच्ची ने बस की खिड़की से गर्दन बाहर निकाल कर उल्टी की और वापस मुंह अंदर कर रही थी।

परिवार ने लगाया आरोप!

मौसी ने आरोप लगाया है कि इस दौरान बस की रफ्तार तेज कर ली और फिर टक्क्र मारी। कट मारते ही राजकुमारी का सिर वापस खिड़की का कांच तोड़ते हुए बाहर निकलकर बराबर से गुजर रहे वाहन से टकराई। दूसरे वाहन से टक्कर लगने के बाद लड़की का सिर के ऊपर हिस्सा अलग हो गया और आंखें बारह आ गई। इस हादसे को देखने के बाद बस में बैठे हर एक यात्री की रूह काँप गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई।

Bihar Govt. Banned Gutkha & Pan Masala in Bihar: बिहार में गुटखा-पान मसाला की बिक्री पर एक साल के लिए बैन, होगी कड़ी साझा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here