Home सुर्खियां Liquor Smugglers Jumped Into River Bihar | शराब तस्कर एंबुलेंस को पुलिस...

Liquor Smugglers Jumped Into River Bihar | शराब तस्कर एंबुलेंस को पुलिस की गाड़ी समझ बैठे, बाइक समेत नदी में लगा दी छलांग, दो की मृत्यु!

नमस्कार दोस्तों, बिहार में अपराधिक गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही है, जैसा कि आप सभी को मालूम है बिहार में शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद बिहार में शराब तस्करी जोरों पर है। रोहतास जिले के कोचस थाना इलाके में बुधवार को शराब लेकर जा रहे दो तस्कर एंबुलेंस को पुलिस की गाड़ी समझ बैठे और बचने के लिए नदी में कूद गए। पानी में डूबने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

School Head Master Raped A Minor Girl in Bihar | 14 वर्षीय बच्ची के साथ पहले अपराधियों और फिर हेड मास्टर ने किया दुष्कर्म!

Liquor Smugglers Jumped Into River Bihar News in Hindi, Liquor smuggler mistook the ambulance for a police vehicle, jumped into the river along with the bike, and two died!

Liquor Smugglers Jumped Into River Bihar News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अजीबोगरीब मामला कोचस थाना इलाके के सासाराम-चौसा रोड का है। भगतगंज भागीरथा के समीप बुधवार को एंबुलेंस को पुलिस की गाड़ी समझकर शराब तस्कर बाइक सहित धर्मावती नदी में कूद गए। जिसमें से एक के पानी में डूब कर मृत्यु हो गई तो दूसरे युवक की गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई। घायल व्यक्ति को पहले कोचस पीएसी दिखाया गया था, लेकिन बेहतर इलाज के लिए घायल व्यक्ति को वाराणसी रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच रास्ते में युवक की मृत्यु हो गई।

शराब तस्कर एंबुलेंस को पुलिस की गाड़ी समझ बैठे, बाइक समेत नदी में लगा दी छलांग, दो की मृत्यु!

अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से गारा पथ के रास्ते शराब लेकर आ रहे थे, इसी दौरान उन्होंने एक एंबुलेंस गाड़ी को देखा जिसे वह पुलिस की गाड़ी समझ बैठे और बचने के लिए वह बाइक समेत नदी में कूद गए, इसके चलते एक युवक की नदी में डूबने के कारण मृत्यु हो गई तो दूसरे युवक की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मृत्यु हो गई। मृतकों में धनसोई थाना क्षेत्र के खरवनियां निवासी अरुण सिंह तथा दिनारा थाना क्षेत्र के नरवर निवासी दीपक यादव पिता सरोज यादव शामिल हैं।

डेड बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

जांच के बाद बिहार पुलिस को नदी में से प्लास्टिक बैग से शराब बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है वही दोनों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ समय में बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जा रही है। बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, इसपर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Bihar Buxar Murder Case News in Hindi | तीन दोस्तों ने मिलकर दोस्त की गर्दन में 100 बार सुई चुभाकर हत्या, ऐसे पकडे गए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here