Home सुर्खियां Bihar Buxar Murder Case News in Hindi | तीन दोस्तों ने मिलकर...

Bihar Buxar Murder Case News in Hindi | तीन दोस्तों ने मिलकर दोस्त की गर्दन में 100 बार सुई चुभाकर हत्या, ऐसे पकडे गए !

नमस्कार दोस्तों, बिहार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के बक्सर में 20 साल के युवक की उसके ही तीन दोस्तों ने जान ले ली।  बताया जा रहा है कि इन दोस्तों के बीच में ड्रग्स को लेकर विवाद शुरू हुआ था, पहले तीनों दोस्तों ने मिलकर उसकी जबरदस्त पिटाई की कीमत इन तीनों दोस्तों ने उसकी गर्दन में ड्रग्स की सुई को 100 से ज्यादा बार चुभाया, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Bihar Buxar Murder Case News in Hindi, Friends Pricked Syringe Hundreds Of Times In The Neck, Son Of Former District Councilor And RTI Activist Accused | तीन दोस्तों ने मिलकर दोस्त की गर्दन में 100 बार सुई चुभाकर हत्या, ऐसे पकडे गए !

Bihar Buxar Murder Case News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दी कि यह खौफनाक हत्याकांड 9 नवंबर 2022 की रात का है। मृतक का शव  अगले दिन सुबह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा चिमनी के पास मिला था। बिहार पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम मनोज यादव है। पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, तीसरा आरोपी बेंगलुरु फरार हो गया है, बताया जा रहा है कि यह सभी इंटर के छात्र हैं।

तीन दोस्तों ने मिलकर दोस्त की गर्दन में 100 बार सुई चुभाकर हत्या, ऐसे पकडे गए !

बिहार पुलिस के मुताबिक मृतक मनोज यादव का मोबाइल फोन मृतक के पास से नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने मृतक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल दिया। इसके आधार पर मोबाइल रखने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया।  जिस युवक के पास उसका फोन था वह मनोज का दोस्त ही था, जब पुलिस ने युवक से कठोरता से पूछताछ की तो उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया। उसने उन दो दोस्तों के नाम बताए जिन्होंने मनोज यादव को मौत के घाट उतारा था।

9 नवंबर 2022 को विनोद यादव अपने तीन दोस्तों नयन प्रकाश दास(19), धीरज शर्मा(18) और सनी पासी(19) के साथ घर से आहिरौली में हो रहे यज्ञ देखने के लिए निकला था।  बीच रास्ते में उन्होंने ड्रग्स लेने का फैसला लिया, इसी दौरान इन चारों दोस्तों के बीच में विवाद हो गया, और यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि 3 दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की निर्मम हत्या कर दी।

आरोपियों में एक पूर्व जिला पार्षद का बेटा, दूसरा आरटीआई कार्यकर्ता का

आपको बता दे की गिरफ्तार दोनों युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित चौसा के निवासी हैं। आरोपी नयन प्रकाश दास (19) पूर्व जिला परिषद डीआर दास का बेटा है। दूसरा आरोपी युवक धीरज शर्मा आरटीआई कार्यकर्ता जय प्रकाश शर्मा का पुत्र है।  बिहार में लगातार अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है अपराधियों को पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here