नमस्कार दोस्तों, ग्रेटर नोएडा से लिफ्ट एक्सीडेंट की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति के पास स्थित आम्रपाली बिल्डिंग में एक हादसा होने के बाद हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि पेसेजंर लिफ्ट गिर गई है। लिफ्ट हादसे (Greater Noida Lift Accident) में पांच लोगों की मृत्यु अब तक हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दे की यह दुखद हादसा थाना बिसरख क्षेत्र में हुआ है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस बिल्डिंग में ये लिफ्ट गिरी है वो अभी निर्माणाधीन है। हास्य के दौरान इमारत में मजदूर में काम कर रहे थे, इसके चपेट में आने से चार मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
Lift Accident in Amrapali Building of Greater Noida News
इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सीएम योगी ने इस मामले पर अफसोस जताया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ग्रेटर नोएडा में यह लिफ्ट एक्सीडेंट (Greater Noida Lift Accident) किन कारणों से हुआ है, जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे का कारण क्या था।
#AmrapaliBuilding #LiftCollapse #LiftAccident #noida
आम्रपाली बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से हादसा, चार लोगों की मौत pic.twitter.com/8a7DpUk3YL
— amrish yash (@amrishktrivedi) September 15, 2023
ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। इसके चलते लिफ्ट के अंदर मौजूद चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि इस हादसे में इलाज के दौरान चार मजदूरों की मृत्यु हो गई है, ग्रेटर नोएडा लीफ एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे की तुरंत बाद निर्माणाधीन साइट पर काम कर रहे मजूदरों ने काम बंद कर दिया है, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के अलावा मीडिया का जमावड़ा लग गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
पहली बार नहीं हुआ इस प्रकार का हादसा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीते कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में भी लिफ्ट एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें कई मजदूर की जान चली गई थी।आपको बता दे कि यह पहला मामला नहीं है इस प्रकार की लगातार घटनाएं सामने आ रही है, यह सभी हादसे सवाल खड़े करते हैं कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए बिल्डर सख्त कदम नहीं उठाते? देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।