नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको भक्ति की एक विशाल यात्रा में अचानक आई रुकावट के बारे में बताने जा रहे है। केदारनाथ यात्रा एक आस्था का प्रतीक, भक्ति की यात्रा माना जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाखो श्रद्धालु ने अपनी आस्था के साथ इस यात्रा को आरंभ किया। इस वर्ष अचानक हो रही भारी बारिश और बर्फ़बारी ने इस यात्रा को अभी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
Kedarnath Yatra Stopped in Sonprayag Due to Heavy Rains and Snowfall
उत्तराखंड में अचानक आयी तेज हवाओं, भरी बारिश और बर्फ़बारी केदारनाथ की चार धाम यात्रा को बिच मे ही रोक दिया गया। यात्रा रोकने के आदेश सोमवार को ही दे दिए गए, जबकि गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ की यात्रा हमेशा की तरह जारी है।
हेमकुंड दाहिब की यात्रा जारी है
हेमकुंड साहिब की यात्रा को इस भारी बारिश से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हेमकुंड साहिब की यात्रा रविवार से शुरू हुई थी, जिसमे 5,000 तीर्थयात्रियों को रोज़ाना मंदिर जाने की अनुमति दी गयी। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एनएस बिंद्रा ने बतया की जिस दिन मंदिर के कपाट खोले गए उस दिन हेमकुंड साहिब में हलकी बर्फ़बारी हुई, लेकिन अच्छी बात यह है यह यात्रा को प्रभावित नहीं करेगी।
उत्तराखंड: भारी बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रुकी। रुद्रप्रयाग सर्किल ऑफिसर प्रमोद घिल्डियाल का कहना है कि फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं। pic.twitter.com/98sUpUCVve
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2022
ऊखीमठ, सोनप्रयाग और गौरीकुंड पहुंचे तीर्थयात्रियों को अगली घोषणा तक रुकने के आदेश
जिला प्रशाशन ने यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देकर केदारनाथ की चार धाम की यात्रा को रोक दिया है। जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारी एनके रजवार ने कहा की भारी बारिश और बर्फ़बारी के कारण ऊखीमठ, सोनप्रयाग और गौरीकुंड पहुंचे यात्रियों को अगले आदेश तक वही रुकने को कहा है, क्योकि केदारनाथ जाने के रास्ते में आंधी और बिजली गिरने की आशंका है। 10,000 से अधिक तीर्थयात्री यात्रा के फिर से शुरू होने का इंतज़ार कर रहे है। राजस्थान के एक तीर्थयात्री विमल शेखावत ने कहा की ‘ हम केदारनाथ के लिए जा रहे थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से प्रशाशन ने आगे जाने से मना कर दिया है, हम रुद्रप्रयाग के होटल में रुके हुए थे।’
मुट्ठी भर श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच पाए
इस भारी बारिश और बर्फ़बारी में कुछ श्रद्धालु ही केदारनाथ की यात्रा पूरी कर पाए है। केदारनाथ में पिछले रविवार की रात से बारिश हो रही है, लेकिन जो यात्री वहा पहुंच गए थे उन्हें मंदिर के अन्दर ले जाकर वापस भेजा जा रहा है। केदारनाथ पहुंचे एक तीर्थयात्री राम प्रकाश सिंह ने बताया की एक छोटी श्रद्धालु की संख्या के साथ वे मंदिर के अंदर जाकर पार्थना करने मे सक्षम हो पाए। भारत के मौसम विभाग ने चार धाम यात्रा वाले क्षेत्र में ओलावृष्टि और बिजली गिराने का अलर्ट जारी किया है। आशा यही की जा रही है की यात्रा जल्द ही शुरू हो जाये।
Interesting Facts About Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर के बारे में 8 रोचक तथ्य