Home सुर्खियां Bihar Jharkhand Muzaffarpur News | हथियारबंद युवक ने 3 पुलिसकर्मियों समेत...

Bihar Jharkhand Muzaffarpur News | हथियारबंद युवक ने 3 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों 8 घंटों तक बनाया बंधक, जाने पूरा मामला ?

नमस्कार दोस्तो, आज की यह खबर बिहार की है।  जहा एक हथियार बंद शख्स के बारे में जानकर आपके होश  उड़ जायेगा। आरोपी ने मामले को इस हद तक संगीन बना दिया की एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, क्षेत्र के एसडीपीओ, एसएचओ समेत अन्य अधिकारी को भी वारदात की जगह पर पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा। जी हा दोस्तों बिहार के बेतिया में एक हथियार बंद शख्स ने 3 पुलिसकर्मियों के साथ 6 अन्य लोगो को आठ घंटे तक बंधक बनाए रखा।

Bihar Jharkhand Muzaffarpur News Armed Youth Took Hostage for 8 Hours Including 3 Policemen | हथियारबंद युवक ने 3 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों 8 घंटों तक बनाया बंधक, जाने पूरा मामला ?

Bihar Jharkhand Muzaffarpur News 3 पुलिसकर्मियों समेत 6 अन्य लोगो को बनाया बंधक

मिली सूचना के मुताबिक आरोपी सतीश कुमार सिंह उर्फ़ विकास 7.65 एमएम की पिस्टल लेकर सोमवार की सुबह बेतिया के बचूनापार थाना क्षेत्र के महेंद्र कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक अरुण कुमार राय के घर में घुस गया।उसके बाद राय, उसकी पत्नी और माँ को बन्दुक की नोक के दम पर पर बंधक बना लिया। मामला बेहद ही सवेंदनशील था। राहत की बात यह है की आरोपी को पकड़ लिया गया है।

पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

जैसे ही राय के परिवार मदद के लिए चिल्लाए, राय के पड़ोसी घर के पास जमा हो गए और उन्होंने बिना समय गवाए स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी।  सूचना मिलने के बाद वहां के थाना प्रभारी राजीव रजक दो आरक्षकों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और आरोपी से बातचीत करने का प्रयास किया। जब रजक ने आरोपी की मांग पूरी करने के लिए घर के अंदर आने की अनुमति मांगी तो उसने अनुमति दे दी, लेकिन जैसे ही वे अंदर गए आरोपी ने रजक और उनके दो आरक्षकों को भी बंधक बना लिया।

बेहद संवेदनशील मामला

जब पुलिसकर्मियों को भी बंधक बना लिया गया, तो मामला बेहद ही सवेंदशील हो गया। हालांकि, राजीव रजक बंधक बने पर भी अपने वरिष्ठ अधिकारियो को टेक्स्ट सन्देश के माध्यम से सूचित करने में कामयाब रहे। मामले को बेहद सवेंदनशील होता देख एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, क्षेत्र के एसडीपीओ, एसएचओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।  एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया ‘लम्बी बातचीत के बाद हम आरोपी की मांग को पूरा करने का  हवाला देकर उसको समझा लिया।  जब उसकी आक्रामकता काम हई, तो हम उसे पकड़ने में कामयाब रहे।  पीड़ित सुरक्षित है उसने किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। एसपी ने यह भी कहा, ‘आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है।  उसके अपराध करने का सही कारन अभी तक नहीं बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here