Home सुर्खियां जगनमोहन रेड्डी को PM पीएम मोदी ने लगाया गले, जानिए पूरी खबर

जगनमोहन रेड्डी को PM पीएम मोदी ने लगाया गले, जानिए पूरी खबर

जगनमोहन रेड्डी को PM पीएम मोदी ने लगाया गले, जानिए पूरी खबर :- वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की| बता दें की लोकसभा और आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा के चुनाव में प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों में से 151 में जबरदस्त जीत हासिल की और राज्य स्तिथ लोकसभा की 25 सीटों में से 22 पर भी जीत हासिल कर प्रदेश में मौजूद अन्य विपक्षी दलों को पस्त कर दिया|

वाईएसआर प्रमुख्य विधायक दल के नेता चुने गए और वह अब अगले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर 30 मई को विजयवाड़ा में सीएम पद की शपथ लेंगे| शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देने के सिलसिले में ही जग्गनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें न्योता दिया| इस बीच जग्गनमोहन रेड्डी ने आंध्र भवन के अधिकारियों से भी मुलाकात की है|

जगनमोहन रेड्डी को पीएम मोदी ने लगाया गले

पीएम मोदी से मुलकात पर जग्गनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाई| इस मौके पर कई वाईएसआर के नेता भी मौजूद रहे| सूत्रों से पता चला है की रेड्डी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा, राज्य की आर्थिक स्तिथि तथा केंद्र से पैसों आदि विषय पर चर्चा की| बता दें की आंध्र प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब रेड्डी 30 मई को आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे|

इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जगनमोहन ने कहा, “अगर भाजपा महज 250 सीट के साथ जीतती तो हम आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे पर हस्ताक्षर करवाकर उसे समर्थन देते, लेकिन अब स्थिति अलग है। उन्हें हमारी सहायता की जरूरत नहीं है। जो हम कर सकते थे हमने वही किया और अपनी स्थिति बता दी।”

रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों 175 में से 151 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज कर एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) को प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हाल ही में हुए आम चुनावों में 22 सीटें जीतने वाली वाईएसआरसीपी लोकसभा में भी चौथी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here