Home मनोरंजन South Actor Vijayakanth Death News: कौन थे साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत,...

South Actor Vijayakanth Death News: कौन थे साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत, जाने करियर और फिल्मो के बारे में !

नमस्कार दोस्तों, साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की डीएमडीके प्रमुख और साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया है। एक्टर और राजनेता काफी लंबे समय से अस्पताल में एडमिट थे, और उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि एक्टर का पहले कॉविड टेस्ट पॉजिटिव आया था, और तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत इस कदर खराब हो गई थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन आज उन्होंने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ले और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Rubina Dilaik- Abhinav Shukla Twin Baby Girls Pics: रुबीना दिलाइक – अभिनव शुक्ला की जुड़वा बच्चों की पहली तस्वीर आई सामने, नामकरण हो गया?

South Actor Vijayakanth Death News in Hindi | Who was South's superstar Captain Vijayakanth, know about his career, Hit films list, awards more details | कौन थे साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत

South Actor Vijayakanth Death News

डीएमडीके प्रमुख और साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत का निधन की खबर की पुष्टि एक्टर की राजनीतिक पार्टी ने की है। अधिकतर लोग उनके राजनीतिक कैरियर के बारे में काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके एक्टिंग करियर के बारे में काफी कम लोगों को मालूम है। तो चलिए उनके एक्टिंग करियर के बारे में जानते हैं।

Salaar OTT Release Date & Ott Streaming Platform: सलार फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी?

कौन थे साउथ के सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत, जाने करियर और फिल्मो के बारे में !

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कैप्टन विजयकांत साल 1979 से 2010 तक तमिल सिनेमा में एक्टिव रहे, उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया और लोकप्रियता हासिल की। उनका जन्म 25 अगस्त 1994 में चेन्नई में हुआ था। उन्हें बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था। बता दे चले कि उन्होंने 154 फिल्मों में काम किया है, उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी। एक्टर नैना केवल तमिल फिल्मों में बल्कि हिंदी, तेलुगू, मलयालम  फिल्मों में भी काम किया।

Award’s

हालांकि Sattam Oru Iruttarai फिल्म ने एक्टर के करियर में चार चांद लगा दिए, फिल्म की कहानी और उनकी एक्टिंग ने सभी को अपना दीवाना बना दिया। इसके अलावा एक्टर को Amman Kovil Kizhakale फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चूका है। इसके अलावा भी उन्होंने कई नेशनल अवार्ड जीते हैं।

Movies List

साउथ इंडस्ट्री में उनकी एक्टिंग को इस कदर पसंद किया जाता था कि उन्हें प्यार से लोग पुरैची कलिंगर बुलाते थे, पुरैची कलिंगर का मतलब है क्रांतिकारी कलाकार होता है। एक्टर को कैप्टन की उपाधि उनके दोस्त द्वारा मिली थी। एक्टर ने AJENDRA (2004), SENDHOORAPANDI (1993),DHARMA DEVATHAI (1986),KOIL KAALAI (1993), SENDHOORA POOVE (1988),VAANATHAIPPOLA (2000),PERIYA MARUDHU (1994),RAJADURAI (1993) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

Ranbir Kapoor Insulted Hindu Religion Video Viral: एक तरफ शराब की बोतल तो दूसरी तरफ जय माता दी! हिंदू धर्म का अपमान किया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here