नमस्कार दोस्तों अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के आने के बाद से लगातार देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी प्रदर्शन के बीच भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अग्निपथ योजना की डीटेल्स शेयर किया है। जिसमें अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया से लेकर सैलरी और साथ से अन्य मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी बताई गई है। भारतीय वायु सेना ने अग्नीपथ योजना की यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर सांझा की है।
Indian Air Force ने अग्निपथ योजना पर अपना बयान दिया!
अग्नीपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बीते कई दिनों से देश के अनेक राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों में जमकर तबाही बचाई गई है। इसी बीच भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अग्निपथ योजना के डिटेल की जानकारी दी है। इस डिटेल में अग्नि वीरों से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराई गई है जिसमें उनको साल में मिलने वाली छुट्टी साथ ही इंश्योरेंस कवर सैलरी आदि से संबंधित जानकारी सम्मिलित है।
अन्य सैनिको की तरह मिलेगी सुविधाएं
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के आधिकारिक वेबसाइट पर इस डिटेल की जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक अग्नि अग्नि वीरों एक आम सैनिक की तरह ही साल भर में 30 छुट्टियां मिलेगी। साथ ही अग्नि वीरों को कैंटीन सुविधा भी मिलेगी एयर फोर्स की ओर से उन्हें यूनिफार्म के अलावा इंश्योरेंस कवर भी मुहैया कराया जाएगा।
Agnipath Scheme मिलेगी यह सुविधाएं
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) जानकारी के मुताबिक अग्निवीरो को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा आदि भी मिलेगी। यदि काम 4 साल के दौरान कोई अग्निवीर शहीद हो तो उसके लिए इन्श्योरेंस कवर जिसमे उसके परिवार को 1 करोड़ रूपये मिलेंगे, और यदि उस दौरान कोई अग्निवीर विकलांग हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए मिलेंगे इसके साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी दी जाएगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। अग्निपथ योजना में अग्नि वीरों को अग्नि सैनिकों की तरह साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी और इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल लीव का भी ऑप्शन दिया जाएगा।
अग्नि वीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
इससे पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने आवश्यक योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले अपनी वीरों के लिए रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसदी का आरक्षण स्वीकार किया है। 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह ने मंजूरी देकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की है।
क्या है अग्निपथ योजना | अग्नीपथ स्कीम के फायदे और नुकसान, 4 साल बाद मिलेंगी नौकरी?