Home सुर्खियां HRTC Bus Caught Fire At Shimla’s Lift Bus Stop: शिमला के लिफ्ट...

HRTC Bus Caught Fire At Shimla’s Lift Bus Stop: शिमला के लिफ्ट बस स्टॉप पर HRTC की बस में अचानक आग लग गई, 20 यात्री सवार थे!

नमस्कार दोस्तों, हिमाचल प्रदेश से आग लगने की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लिफ्ट पार्किंग के नजदीक सुबह के वक्त एचआरटीसी (HRTC Bus Fire in Shimla) बस में अचानक भीषण आग लग गई। आपको बता दे की जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय यह बस पुजारली से शिमला यात्रियों को लेकर आ रही थी। हादसे के दौरान बस में 20 यात्री सवार थे, ड्राइवर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही उसने यात्रियों को उतारने के लिए लिफ्ट बस स्टॉप पर ब्रेक लगाई  इसी दौरान अचानक बस में आग लग गई।

Fire in Patna College Bihar News: पटना कॉलेज में लगी भीषण आग, मैथ्स लाइब्रेरी की किताबें जलकर खाक!

HRTC Bus Caught Fire At Shimla's Lift Bus Stop Himachal Pradesh News in Hindi | शिमला के लिफ्ट बस स्टॉप पर HRTC की बस में अचानक आग लग गई, 20 यात्री सवार थे!

HRTC Bus Caught Fire At Shimla’s Lift Bus Stop

बस में आग लगने की सूचना तुरंत 101 नंबर पर कॉल करके दमकल विभाग को दी गई, दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि, राहत भरी बात यह रही कि आग केवल बस के इंजन के हिस्से में लगी थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ,अच्छी खबर यह की एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

शिमला के लिफ्ट बस स्टॉप पर HRTC की बस में अचानक आग लग गई, 20 यात्री सवार थे!

आपको बता दें कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वह जगह भीड़भाड़ वाला इलाका है, यहां हमेशा लोगों की आवाजाही लगी रहती है। सुबह के वक्त यह भीड़ और भी ज्यादा होती है, क्योंकि यह स्कूल और ऑफिस जाने का वक्त होता है।

इतनी पुरानी थी बस

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मौके पर पहुंचे हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी देवासेन नेगी ने मीडिया के साथ जानकारी साझा की और बताया की हादसे का शिकार हुई बस साल 2012 मॉडल थी। शुरुआती जांच में या निकल कर सामने आया है कि इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी, दरअसल बस इतनी भी पुरानी नहीं थी उसमे आग लग जाये, लेकिन सवाल अब यह खड़ा होता है की आखिरकार बस में आग कैसे लगी? इस की जांच की जा रही है। इस आग के कारण बस को कितना नुकसान हुआ है इसका अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Delhi Crime News: दिल्ली के आदर्श नगर में डॉक्टर पर लगा 4 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here