नमस्कार दोस्तों, हरियाणा के पानीपत से बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे पर गांव बडौली के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, भतीजे की शादी से लौट रहे एक ही परिवार की गाड़ी जीटी रोड पर लापरवाही से खड़े किए गए एक ट्रक में जा घुसी और यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुखद हादसे में गाड़ी चालक यानी दू ल्हे के चाचा की मृत्यु हो गई है और कार में सवार अन्य दो महिलाएं समय दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की गवाह मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादे हत्या का केस दर्ज कराया है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।
Haryana Panipat Road Accident News in Hindi
मृतक के भाई ने प्रत्यक्षदर्शी संजीव मित्तल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 4 नवंबर 2022 को उसकी भतीजी नेहा की शादी करनाल में थी इस शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ था, सुबह डोली विदा होने के बाद सभी परिवार वाले घर वापस पानीपत लौट रहे थे। उसके बड़े भाई 40 वर्षीय सतीश मित्तल की गाड़ी में भाभी रेखा, भतीजी मुस्कान भतीजा साहिल और दूसरी भाभी कमलेश पत्नी विनोद स्वार थी।
ट्रक से भिड़ी कार, दुल्हन के चाचा की मौत, बच्चों सहित 4 घायल
परिजनों ने बताया कि उसके भाई सतीश की गाड़ी उससे आगे की ओर चल रही थी सुबह करीब 7:00 बजे जीटी रोड पर बडोली गांव के पास सिंह एंड विंग होटल के सामने पहुंचे तो वहां नेशनल हाईवे पर एक ट्रक बगैर किसी इंडिकेटर दिए एक बिना किसी और अवरोधक खड़ा हुआ था समय रहते ब्रेक नहीं लगाई जा सकी और गाड़ी ट्रक में जा घुसी। बीच रास्ते में ही भाई सतीश की मृत्यु हो गई।
ट्रक चालक मौके से फरार
उसकी भतीजी मुस्कान और भाभी रेखा को मॉडल टाउन स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जबकि उसकी दूसरी भाभी कमलेश और भतीजे साहिल को एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस और मृतक के परिजनों इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है इसी के साथ ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था जो अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ।