Home सुर्खियां Mumbai Accident in Mall 3 Year Old Girl killed | स्लाइड करने...

Mumbai Accident in Mall 3 Year Old Girl killed | स्लाइड करने के दौरान 3 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई, सीसीटीवी फुटेज वीडियो आया सामने!

नमस्कार दोस्तों, मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई  घाटकोपर के नीलयोग मॉल (Neelyog Square Mall) के किड्स जोन (Kids Jone) में खेलने के दौरान 3 साल की एक मासूम बच्ची अचानक बेहोश हो गई, इसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मुंबई पुलिस ने एडीआर (Accidental Death Report) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यह घटना 30 अक्टूबर 2022 रविवार की शाम की है। यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Akshay Kumar Debut in Marathi Film Vedant Marathe Veer Daudale Saat | जाने फिल्म की कहानी, रिलीज़ डेट, इत्यादि जानकारी!

Mumbai Accident in Neelyog Square Mall 3-Year-Old Innocent Girl killed While Sliding News in Hindi | Child Died During Sliding, Accident Happen in Ghatkopar Mall

Mumbai Accident in Mall 3 Year Old Innocent killed While Sliding News in Hindi

सीसीटीवी फुटेज वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 साल की दलीशा वर्मा किड्स जोन के स्लाइडर से स्लाइड करते हुए तेजी से नीचे की तरफ आती है और आते ही नीचे खड़ी अपनी मां से लिपट जाती है। इसके बाद बच्ची अपनी मां से कुछ सेकंड तक बातचीत करती है और फिर बेहोश हो जाती हैं, जिसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है। जहां बच्ची के इलाज से पहले बच्ची की मृत्यु हो जाती है। जैसे ही इस मामले की खबर पुलिस प्रशासन को मिलती है, पुलिस मौके पर पहुंचती है और जांच-पड़ताल शुरू करती हैं।

स्लाइड करने के दौरान 3 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई, सीसीटीवी फुटेज वीडियो आया सामने!

मुंबई पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद मृतक बच्ची के माता-पिता ने भी इस मामले में कोई शक नहीं जताया है। लेकिन इसके बावजूद मुंबई पुलिस इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। वहीं इस मामले में किड्स जोन की मालकिन भी सामने आई, मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि दलीशा 30 अक्टूबर 2022 को शाम के तकरीबन 4:00 बजे आई थी, और यह हदसा 4:15 पर हुआ है। बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी।

मृत्यु का कारण ?

किड्स जोन की मालकिन का कहना की स्टाफ को हर महीने बच्चों को संभालने की ट्रेनिंग देते हैं, तो ऐसे में लापरवाही का कोई सवाल नहीं खड़ा होता। अभी तक बच्ची की मृत्यु का सही कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार पूरा माजरा क्या है? इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। दिशा दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे हैं।

Aindrila Sharma Health Update News in Hindi | 2 बार जीती कैंसर से जंग, लेकिन फिर बिगड़ी हालत, जाने कारण !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here