Home टेक Elon Musk Plans To Charge You For 3 Major and Basic Features...

Elon Musk Plans To Charge You For 3 Major and Basic Features | क्या वीडियो देखने के लिए भी देने होंगे पैसे ? पढ़े खबर!

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क ने टि्वटर को खरीद लिया है, और अब टि्वटर को एलोन मस्क चला रहे हैं। एलोन मस्क के हाथ में ट्विटर आने के कुछ ही दिनों में बड़े बड़े फैसले लिए जा चुके हैं, टॉप एग्जीक्यूटिव्स को बर्खास्त करने के बाद अब मस्क ने हजारों ट्विटर कर्मचारियों को  ट्विटर कंपनी से बाहर निकाल दिया है। यही नहीं कंपनी में काम करने वाले इंजीनियरों को अतिरिक्त घंटे तक काम करने के लिए कहां गया है। एलोन का कहना है कि ट्विटर में कुछ नए बदलाव लाए जा सके इसके लिए वह कुछ प्लान कर रहे हैं। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक मस्क कथित तौर पर ट्विटर यूजर्स से तीन प्रमुख और बुनियादी फीचर्स के लिए कुछ पैसे ले सकते है। तो चलिए इसे विस्तार में जानते हैं।

Elon Musk Plans To Charge You For 3 Major and Basic Features Detail News in Hindi, Elon Musk Twitter Deal UPdate News, क्या वीडियो देखने के लिए भी देने होंगे पैसे ? पढ़े खबर!

Elon Musk Plans To Charge You For 3 Major and Basic Features

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एलोन मस्क कथित तौर पर Direct Message (DM) को एक पेड फीचर बनाने के बारे में सलाहकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा होने के बाद हाई प्रोफाइल यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज करने के लिए कुछ राशि का भुगतान करना होगा। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इसको कैसे सुनिश्चित किया जाएगा कि कौन से यूजर हाई प्रोफाइल है और कौन से नहीं?

क्या वीडियो देखने के लिए भी देने होंगे पैसे ? पढ़े खबर!

एलोन मस्क द्वारा ट्विटर को एक्वायर करने के बाद से ही की पुष्टि हो गई थी कि ट्विटर पर अब ब्लूटिक के लिए ट्विटर को $8 जो कि भारतीय रुपए में ₹660 होते हैं चुकाने होंगे। अगर ट्विटर पर ब्लूटिक वाला कोई भी यूजर्स यह चार्ज नहीं देता तो उसका ब्लूटिक हटा दिया। वेरिफिकेशन बैज हासिल करने के लिए लोगों को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा और हर दूसरे देश के लिए इस सब्सक्रिप्शन की कीमत का खुलासा होना बाकी है।  बताया जा रहा है कि इस सुविधा को नवंबर तक शुरू कर दिया जाएगा, आपको क्या लगता है यह फैसला सही है या फिर कल कमेंट करके जरूर बताएं?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर पर अब वीडियो देखने के लिए भी पैसे चार्ज करने होंगे ऐसी खबरें सामने आ रही है की ट्विटर एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जो आपको वीडियो अपलोड करने और यहां तक ​​कि दर्शकों से उन्हें देखने के लिए शुल्क लेने की अनुमति देगा।  आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि एलोन मस्क किन-किन सुविधा के लिए ट्विटर पर पैसे लेने वाले हैं? मस्त द्वारा लिए जा रहे यह फैसले आपको सही लगते हैं या फिर गलत कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here