Home सुर्खियां Govt. of India Banned Single Use Plastic News Update | 1 जुलाई...

Govt. of India Banned Single Use Plastic News Update | 1 जुलाई 2022 से बैन हो जाएगा सिंगल यूज प्लास्टिक, जाने कारण ?

नमस्कार दोस्तों, एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के बता दे की सिंगल यूज प्लास्टिक बैन (single use plastic ban) के डिसिजन ने कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को हिलाकर रख दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब अमूल (Amul) सहित करीब आधा दर्जन कंपनियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को खत लिखकर कुछ राहत देने की मांग की है। अमूल, पेप्सिको और कोका-कोला सहित कई बेवरेज कंपनियों को सिंगल यूज प्लास्टिक बंद (single use plastic closure) होने से  काफी बड़ा झटका लगा है, अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि इन कंपनियों का 80% कारोबार सिंगल यूज प्लास्टिक पर ही टिका हुआ है, और इस प्रतिबंध के बाद कंपनियों के कारोबार पर भारी प्रभाव पड़ने वाला है।

Government of India Banned Single-Use Plastic News Update in Hindi | single-use plastic closure, भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया बैन, बड़ी-बड़ी कंपनियों को बड़ा झटका
Government of India Banned Single-Use Plastic

Government of India Banned Single Use Plastic News Update

लेकिन भारत सरकार ने अभी इनमें से किसी भी कंपनी को राहत देने से साफ इनकार कर दिया है, पैक्ड जूस और डेयरी उत्पादों (Dairy Products) के साथ मिलने वाले प्लास्टिक के स्ट्रॉ (Plastic straws) पर सरकार 1 जुलाई से प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। यह कारण है कि कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने मिलकर भारत सरकार को पत्र लिखा है, अमूल कंपनी ने भारत सरकार से अपील की है कि प्लास्टिक स्टोर पर लगने वाली प्रतिबंध को कुछ समय के लिए टाल दिया जाये। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सरकार अपने फैसले को बदलती है या फिर नहीं।

1 जुलाई 2022 से बैन हो जाएगा सिंगल यूज प्लास्टिक

मीडिया रिपोर्ट के माने तो अमूल समेत कई कंपनियों ने प्लास्टिक के स्ट्रॉ (Plastic straws)  पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर छूट मांगने की अपील की थी, लेकिन सरकार ने अपील को ठुकरा दिया था। अमूल कंपनी ने अब प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ)  में गुहार लगाई है। भारत सरकार ने बेवरेज कंपनियों को कहा है की वैकल्पिक स्ट्रॉ पर स्विच  करे और कोई नया विकल्प ढूंढे।

अमूल कंपनी का कहना है कि सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से 10 करोड़ डेयरी किसानों  नुकसान पहुंच सकता है, डेयरी किसानों को राहत देने के लिए भारत सरकार को इस प्रतिबंध पर कुछ समय के लिए विराम लगा देना चाहिए, जब तक कंपनियों को प्लास्टिक के स्ट्रॉ (Plastic straws) कोई अन्य विकल्प नहीं मिल जाता। अब यह देखना है की क्या सरकार अपने फैसले को बदलती है, या इसके लिए कोई और समाधान निकाला जाएगा। भारत सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर आपकी क्या राय है, अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं। देशों दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here