Home मनोरंजन Pakistan Aamir Liaquat Hussain Death News in Hindi | पाकिस्तानी राजनेता और...

Pakistan Aamir Liaquat Hussain Death News in Hindi | पाकिस्तानी राजनेता और टीवी शख्सियत आमिर लियाकत हुसैन का निधन!

नमस्कार दोस्तों, एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीम किंग आमिर लियाकत हुसैन का हुआ निधन हो गया है। पाकिस्तानी राजनेता और टीवी शख्सियत आमिर लियाकत हुसैन के निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हर एक सोशल मीडिया और इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने वाले मीमकिंग आमिर लियाकत हुसैन  अब हमारे बीच नहीं रहे, उनके लाखों प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। आमिर लियाकत हुसैन श्रद्धांजलि देने के लिए उनके प्रशंसकों ने एक नया तरीका अपनाते हुए, सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े मीम शेयर कर रहे है।

Aamir Liaquat Leaked Video Viral On Twitter | MNA आमिर लियाकत आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए, वीडियो वायरल!

Pakistan Aamir Liaquat Hussain Death News in Hindi, Aamir Liaquat Hussain Death Reason, Aamir Liaquat Hussain Cause of Death, Who Was Aamir Liaquat Wiki Bio in Hindi
Aamir Liaquat Hussain Death News

Pakistan Aamir Liaquat Hussain Death News in Hindi

पाकिस्तान से इस समय सबसे बड़ी खबर यही आ रही है की पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन का गुरुवार को 49 साल की उम्र में कराची में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपने घर के बाहर बेहोशी हालत में पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Amir Liaqat Hussain Death Reason

आमिर लियाकत हुसैन की मर्त्य के बाद सभी यह जानना चाहते है की उनकी मृत्यु कैसे हुई, अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि आमिर लियाकत हुसैन  की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट ( हार्ट अटैक) के कारण हुई है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह हाल ही में अपनी तीसरी बीवी दानिया शाह से तलाक को लेकर चर्चा में आए थे, यही नहीं उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

Aamir Liaquat’s 3rd Wife Haniya Khan Private Leaked Videos | पाक टीवी पर्सनैलिटी और पीटीआई एमएनए आमिर लियाकत और उनकी नई पत्नी का वीडियो वायरल

Aamir Liaquat Hussain Cause of Death

नेशनल स्पीकर परवेज अशरफ ने सदन में आमिर लियाकत हुसैन के निधन की पुष्टि की है, इसके बाद संसद की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आमिर लियाकत के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जब हाउस स्टाफ ने कई बार उनका दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। उनके घर काम करने वाले नौकरों ने बताया कि बीती रात भी उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, कल रात से ही उनकी छाती में दर्द हो रहा था। चौंकाने वाली बात तो यह है कि लियाकत के ड्राइवर ने  पाकिस्तान पुलिस को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले उनके कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनी थी।

Aamir Liaquat Hussain Death Police Stetmnet

पाकिस्तान पुलिस ने आमिर लियाकत डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना अस्पताल या सिविल अस्पताल भेज दिया है, पोस्टमार्टम होने के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आमिर लियाकत की मौत की जांच शुरू कर दी है, जिसमें उन्होंने उनके घर की जांच पड़ताल भी की है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है।

आमिर लियाकत हुसैन की मृत्यु रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है इसलिए उनकी मृत्यु से जुड़े कई सवाल खड़े हो रहे हैं, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आमिर लियाकत के घर पर सब कुछ बिल्कुल व्यवस्थित मिला था, इसके बाद पुलिस ने सब सबूतों को इकट्ठा किया और घर की सील कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि उनकी मौत की खबर उनके ड्राइवर ने ही पुलिस को दी थी। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Aamir Liaquat Leaked Video Viral On Twitter | MNA आमिर लियाकत आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए, वीडियो वायरल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here