Home सुर्खियां Gautam Buddha Nagar Lift Accident News: पारस टिएरिया सोसायटी की लिफ्ट गिरने...

Gautam Buddha Nagar Lift Accident News: पारस टिएरिया सोसायटी की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा, इन-इन लोगो की होगी ग्रिफ्तारी!

नमस्कार दोस्तों, गौतमबुद्ध नगर लिफ्ट एक्सीडेंट (Gautam Buddha Nagar Lift Accident) की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सेक्टर 137 के पारस टिएरिया सोसायटी में लिफ्ट में हुई खराबी के बाद एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में आरोपी चार एओए सदस्यों सहित आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 3 अगस्त को, 73 वर्षीय सुशीला देवी ने अपने आवास से टॉवर 24 की आवासना मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल किया था, जब लिफ्ट कथित तौर पर खराब हो गई और वह नीचे गिर गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?

Lift Accident in Amrapali Building of Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत

Gautam Buddha Nagar Lift Accident News in Hindi | Big accident due to lift collapse of Paras Tieria Society | Paras Tierra News | पारस टिएरिया सोसायटी की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा, इन-इन लोगो की होगी ग्रिफ्तारी!

Gautam Buddha Nagar Lift Accident News

अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसमे मुताबिक सुशीला के बेटे देवेश कुमार ने पुलिस में इस मामले में शिकायत की थी। उनकी शिकायत के आधार पर, उसी दिन सेक्टर 142 पुलिस स्टेशन में धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) और 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही) के तहत आठ लोगों के खिलाफ एआईआर दर्ज की गई। इन आठ लोगों में – टिएरिया एओए के चार सदस्यों और लिफ्ट निर्माण फर्म के तीन अधिकारी शामिल थे।

Maharashtra Thane Lift Accident News: 40वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के कारण 7 मजदूरों की दर्दनाक मृत्यु, कई घायल, राहत बचाव कार्य जारी!

पारस टिएरिया सोसायटी की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा, इन-इन लोगो की होगी ग्रिफ्तारी!

मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, सेक्टर 142 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर विनीत राणा ने बताया है कि गहन जांच के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ सामूहिक लापरवाही के कारण महिला की मौत के आरोप लगाया है। इन आरोप-पत्र में शामिल हैं – एओए प्रेसिडेंट कर्नल रमेश गौतम, वाइस प्रेसिडेंट अनंग पाल चौहान, महासचिव सुखपाल सिंह राणा, कोषाध्यक्ष नीटू सालार, और फैसिलिटी मैनेजमेंट फर्म के दो निदेशक – फैसिलिटी मैनेजमेंट फर्म एएन सिक्योर के मैनेजर मोनिक शर्मा, और थिसेनक्रुप लिफ्ट निर्माण कंपनी के सर्विस कस्टमर इंजीनियर ओमवीर सिंह। उन्होंने बताया कि चार्जशीट में कुल 25 गवाहों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें से 9 सोसायटी के निवासी शामिल हैं।

Cement Factory Lift Collapses in Telangana: तेलंगाना में सीमेंट फैक्ट्री की लिफ्ट गिरी, नीचे काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत, कई घायल।

Paras Tierra News

SHO ने कहा कि इस मामले में अब तक केवल एक गिरफ्तारी हुई है, जो 8 अगस्त को एओए अध्यक्ष कर्नल गौतम की हुई थी। बाकी सभी संदिग्धों को पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। 16 नवंबर, 2023 को होने वाली पहली सुनवाई के लिए समन और वारंट जारी किए गए हैं। इस मामले में कुल 25 पहचाने गए गवाह हैं, और उनकी लिस्ट अदालत को सौंप दी गई है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Greater Noida Lift Accident News: ग्रेटर नोएडा सेक्टर 137 पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मृत्यु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here