Home सुर्खियां Ganesh Nagar Shakarpur Delhi Fire News: 5 मंजिला इमारत में देर रात...

Ganesh Nagar Shakarpur Delhi Fire News: 5 मंजिला इमारत में देर रात आग लग गई, 32 लोग इमारत में फंसे, 1 की मौत

नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली में शकरपुर स्थित गणेश नगर की पांच मंजिला इमारत में सोमवार देर रात  भीषण आग लग गई, इसके बाद इमारत में 32 लोग फंस गए। हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई है। दमकल विभाग की 17 गाड़ियों की सहायता से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बचाव टीम ने इमारत में फंसे 26 लोगों को सुरक्षित निकाला, जबकि छह लोग पहले ही घबराहट में इमारत से नीचे कूद गए।  पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमे से एक महिला की मृत्यु इलाज के दौरान जो गई, जबकि चार गालों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इमारत में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

आवारा कुत्ते के काटने पर मिलेगा 20,000 रुपए का मुआवजा, पंजाब और हरियाणा में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Ganesh Nagar Shakarpur Delhi Fire News

Ganesh Nagar Shakarpur Delhi Fire News

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी थी उसकी दूसरी मंजिल पर रहने वाली शिक्षिका प्रियंका का परिवार भी फंस गया था। 36 वर्षीय प्रियंका के परिवार में 40 वर्षीय पति कमल तिवारी और बच्चे तीन वर्षीय शिवास एवं 12 वर्षीय शौर्य हैं। कंबल और प्रियंका एक कोचिंग संस्थान चलते हैं। सोमवार की रात हर रोज की तरह कमल का परिवार सो रहा था, इसी दौरान चीख पुकार सुनकर उनकी आंख खुली। कमल ने अपने गेट का दरवाजा खोल कर वहां से भागने की कोशिश, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। इसके बाद परिवार ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पूरा परिवार बेड पर बैठकर मौत का इंतजार कर रहा था।

Kapil Sharma New Show Release On Netflix: कपिल शर्मा का नया शो कब और किस चैनल पर रिलीज होगा जाने इत्यादि जानकारी?

5 मंजिला इमारत में देर रात आग लग गई, 32 लोग इमारत में फंसे, 1 की मौत

प्रियंका और शौर्य ने कमल से मौत से लड़ने को कहा। इसके बाद उन्होंने दोनों बच्चों को मोटे से कंबल में लपेट कर इमारत से नीचे फेंक दिया और फिर खुद भी निचे छलांग लगा दी। प्रियंका को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी तीनों को कैलाश अस्पताल, कड़कड़डूमा में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने बताया कि प्रियंका का शरीर 45% तक जल चुका है, कमल ने धनतेरस के त्योहार पर नहीं कार खरीदी थी जो इस हादसे में पूरी तरह से जल गई है।

जान बचाने के लिए इमारत से लगाई छलांग

इसके अलावा पहली मंजिल पर रहने वाले 62 वर्षीय नरेश नगर अपनी जान बचाने के लिए मंजिल से झाग लगा दी, जिसके कारण उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई। उनकी पत्नी मधुबाला भी आग में झुलस गई है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी इमारत में पहली मंजिल के दूसरे फ्लैट में 55 वर्षीय सुप्रभा देवी अपने परिवार के साथ किराये पर रहती हैं। उनके परिवार में पति प्रकाश कुमार, 26 वर्षीय बेटी शिवानी और बेटा हर्षवर्धन है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Bihar Sub Inspector Murder Case: बिहार के जमुई में खनन माफिया ने दारोगा की ट्रैक्टर से कुचलकर जान ली, बदमाशों के हौसले बुलंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here