Home सुर्खियां Bikanerwala Chairman Kedarnath Aggarwal Death News: कौन थे केदारनाथ अग्रवाल, जाने उनकी...

Bikanerwala Chairman Kedarnath Aggarwal Death News: कौन थे केदारनाथ अग्रवाल, जाने उनकी पूरी कहानी, कैसे बना विश्व प्रसिद्ध ब्रांड?

नमस्कार दोस्तों, दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीकानेरवाला के चेयरमैन केदारनाथ अग्रवाल का निधन (Bikanerwala Chairman Kedarnath Aggarwal Passed Away) हो गया है। बता दे की 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इनके बारे में बहुत कम लोगो को मालूम लेकिन आपको बता दे की केदारनाथ अग्रवाल ने बीकानेरवाला को ब्रांड बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी, और उन्हें  काका जी के नाम से भी जाना जाता था। तो चलिए विस्तार में जानते है कौन थे केदारनाथ अग्रवाल (Who Was Kedarnath Aggarwal Kaun The) घर, परिवार, कमाई, नेटवर्थ के बारे में विस्तार में जाने !

Bihar Sub Inspector Murder Case: बिहार के जमुई में खनन माफिया ने दारोगा की ट्रैक्टर से कुचलकर जान ली, बदमाशों के हौसले बुलंद

Bikanerwala Chairman Kedarnath Aggarwal Death News in Hindi | Who Was Kedarnath Aggarwal Kaun The, Family, Net-worth, Full Life Story More Details in Hindi | कौन थे केदारनाथ अग्रवाल, कैसे बना विश्व प्रसिद्ध ब्रांड?

Bikanerwala Chairman Kedarnath Aggarwal Death News

बता दे की केदारनाथ जी के निधन को एक युग की समाप्ति के तौर पर देखा जा रहा है। केदारनाथ जी ने अपने व्यापार की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से की थी। लेकिन वह मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले थे। उनका परिवार सन 1905 में दिल्ली आ गया थे, और एक मिठाई की दुकान खोली थी जिसका नाम उन्होंने बीकानेर नमकीन भंडार रखा था, जिसे आज बीकानेर (Bikanerwala) के नाम से जाना जाता है।

TMC Leader Saifuddin Laskar Shot Dead in WB: TMC नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला

कौन थे केदारनाथ अग्रवाल, जाने उनकी पूरी कहानी, कैसे बना विश्व प्रसिद्ध ब्रांड?

केदारनाथ जी ने दिल्ली में एक छोटी सी दुकान से शुरुआत की थी, लेकिन अब दुकान को देश के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड में से एक माना जाता है। जानकारी के लिए बता दे की मौजूदा समय में बीकानेरवाला के करीब 60 आउटलेट्स पूरे हिंदू राष्ट्र (भारत) में फैले हुए है। केवल भारत में नहीं बल्कि यूएस, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, नेपाल और यूएई में भी उनके आउटलेट्स मौजूद है। काका जी के निधन (Kaka Ji Death News) के बाद कहा जा रहा है की देश ने जायकों की दुनिया की एक मशहूर हस्ती को खो दिया है।वही बीकानेरवाला के मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम सुदर अग्रवाल ने कहा कि उनकी परंपरा का हम पालन करते रहेंगे।

Who Was Kedarnath Aggarwal Kaun The

केदारनाथ अग्रवाल जी साल 1950 के दशक में अपने भाई के साथ की राजधानी दिल्ली में आये थे, दिल्ली में आने के बाद उन्होंने मिठाई की दुकान खोली जहां उन्होंने अपने परिवार की रेसिपी को आगे बढ़ाया। शुरुआती दिनों में उन्हें काफी दिक्कत होगा सामना करना पड़ा, लेकिन समय के साथ सब कुछ स्थिर होता चला गया, और उनकी दुकान की मिठाई को लोग काफी पसंद करने लगे। उसके बाद केदारनाथ ने अपने भाई के साथ मिलकर दिल्ली के चांदनी चौक में अपनी पहली दुकान का उद्घाटन किया। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Fire Breaks Out in Chemical Warehouse in Hyderabad: केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, 2 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत, CM ने जताया दु:ख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here