Home सुर्खियां यूपी के झांसी में स्टोन क्रशर की दीवार गिरने से 5 मजदूरों...

यूपी के झांसी में स्टोन क्रशर की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल, राहत-बचाव का काम जारी

Live Updates यूपी के झांसी में स्टोन क्रशर की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल, राहत-बचाव का काम जारी: यूपी के झांसी में बड़ी दुर्घटना हुई है। बता दें की झांसी में एक निर्माणाधीन दीवार के गिरने से 15 मजदूर मलबे में दबे होने की खबर सामने आ रही है। इस दुर्घटना में 5 मजदूरों की मौत होने की भी खबर है। वही कई के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। दीवार गिरने की यह घटना झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुरा गांव की बताई जा रही है।

यूपी के झांसी में स्टोन क्रशर की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल, राहत-बचाव का काम जारी
यूपी के झांसी में स्टोन क्रशर की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल, राहत-बचाव का काम जारी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गांव में मौजूद स्टोन क्रशर की दीवार पर कुछ मजदूर प्लास्टर कर रहे थे, तभी दीवार ढह गई और यह हादसा हो गया। मौके पर अब राहत और बचाव का काम जारी है। मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।

इस घटना के बाद कैलाश स्टोन क्रशर सवालों के घेरे में आ गया है। दीवार के निर्माण में लगे मजदूरों का ना यो कोई रजिस्ट्रेशन हुआ था और ना ही उन्हें कोई सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए गए थे। बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही क्रशर पर मजदूरों से काम करवाया जा रहा था। मजदूरों की मौत और दीवार गिरने के बाद क्रशर का मालिक भी सवालों के घेरे में आ गया है। लोगों का कहना है की क्रशर की समय पर जांच होती तो इतना बड़ा हादसा होने से टल सकता था।

शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने दिया इस्तीफा, मंत्री नहीं बनाए जाने से थे नाराज

स्टोन क्रशर की दीवार गिरने की वजह से हुई मजदूरों की मौत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जाहिर किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने और आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी जारी किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here