Live Updates दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज भी जले दिल्ली के सिविल लाइन्स में स्तिथ दिल्ली परिवहन विभाग के ऑफिस में आग लगने की खबर है। आग लगने के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलने पर दमकल की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने पहुंची। दिल्ली परिवहन विभाग के ऑफिस में आग कैसे लगी? अभी इस बारे में कुछ साफ़ नहीं हो पाया है। परिवहन कार्यालय में भीषण आग लगी है जिसकी पल- पल की अपडेट आप यहाँ पढ़ सकते है।
दिल्ली के परिवहन विभाग के सिविल लाइंस में मौजूद ऑफिस में आज सुबह सोमवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया की परिवहन विभाग के ऑफिस में लगी भीषण आग की सूचना दमकल विभाग को 8 बजकर 38 मिनट पर दी गई जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची। फिलहाल दिल्ली परिवहन के कार्यालय में आग कैसे लगी भी इस में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की आग कैसे लगी? बता दें की दिल्ली में बीते कई महीनों से आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसकी वजह से करोड़ो रूपये का नुकसान तो हुआ ही है साथ ही साथ कई लोगों की जान भी चले गई है।
Delhi: Fire breaks out at Delhi Transport Department office at Civil Lines, 8 fire tenders rushed to the spot
— ANI (@ANI) January 20, 2020
इसी महीने की 12 तारीख को दिल्ली के मायापुरी में स्तिथ एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। जबकि इससे पेले दिल्ली पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा था कि आग लगने की सूचना तड़के 2.38 बजे मिली थी.उन्होंने कहा,”मौके पर दमकल की कुल 30 गाड़ियां हैं. एक व्यक्ति की मौत हो गई और शव निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया था.”उन्होंने कहा कि तीन मंजिला इमारत में आग भूतल और दूसरे तल पर लगी थी.
Delhi Anaj Mandi Fire: सीएम अरविन्द केजरीवाल ने किया मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
Live Updates दिल्ली के मायापुरी में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर
दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग पर अब राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियां इस घटना के बाद दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी AAP और सीएम केजरीवाल पर आरोप लग रही है। वह अपने घोटालों को छिपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। बता दें की इस आग में दिल्ली परिवहन विभाग के कई दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए है। इस वजह से विपक्षी दल सरकार पर हार के डर से भ्रष्टाचार को छुपाने का आरोप लगा रहे है।