Home सुर्खियां Elon Musk (Starlink) Vs Mukesh Ambani (Reliance Jio) एलोन मास्क भारत में...

Elon Musk (Starlink) Vs Mukesh Ambani (Reliance Jio) एलोन मास्क भारत में देंगे सबसे सस्ता और तेज़ इंटरनेट ?

नमस्कार दोस्तों, विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने बनाया Jio को टक्कर देने का प्लान और आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है। जैसा कि हम सभी को मालूम है भारत में सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान कोई और नहीं बल्कि केस अंबानी की कंपनी Reliance Jio उपलब्ध कराती है।  ऐसे में Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी SpaceX अपने Starlink प्रोजेक्ट की मद्द्त से Reliance Jio को टक्कर देने की कोशिश कर रही है।  जी हां दोस्तों आपको बता दे की Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी SpaceX अपने Starlink प्रोजेक्ट तहत भारतीय मार्केट में इंटरनेशनल मार्केट के मुकाबले सबसे सस्ती कीमत में फास्ट इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराने का प्लान त्यार किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इंटरनेट सर्विस के लिए प्री-बुकिंग शुरू  हो चुकी है, जिसके लिए कंपनियां कुछ रकम जमा करा रही है, वही यह भी जनकारी सामने आई है की कंपनी भारत के ग्रामीण इलाकों में फास्ट इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए भारतीय टेलिकॉम कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने का प्लान बना रही है।

Elon Musk’s Favorite Cryptocurrency List Details in Hindi – 10 क्रिप्‍टोकरेंसी जिनकी कीमत 100 रुपए से कम है, आसानी से कर सकते है निवेश !

Elon Musk (Starlink) Vs Mukesh Ambani (Reliance Jio) Elon Mask will give cheapest and fastest internet in India? | Elon Musk ने बनाया Jio को टक्कर देने का प्लान, सबसे सस्ती कीमत पर भारतीयों को मिलेगा फास्ट इंटरनेट डेटा : रिपोर्ट

Elon Musk (Starlink) Vs Mukesh Ambani (Reliance Jio)

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Starlink सर्विस की तरफ से भारत में इंटरनेट सर्विस पर सब्सिडाइज्ड ऑफर की जा सकती है। अगर यह सर्विस बाद में आती है तो Reliance Jio और Jio Fiber जैसे सर्विस को काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है। कंपनी का प्लान है कि शुरुआती दौर में बेहद सस्ता और टिकाऊ इंटरनेट दूरदराज के इलाकों में मुहैया कराया जाए, जिन जगहों पर इंटरनेट पहुंचाना हाल फिलहाल में बेहद मुश्किल है।

Starlink सर्विस को अब तक कितने प्री-आर्डर मिल चुके है ?

Starlink India के डायरेक्टर संजय भार्गव  बताया कि कंपनी सैटेलाइट बेस्ड Starlink इंटरनेट सर्विस को भारत में चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा, और कंपनी कब तक भारत से 5000 प्री-आर्डर मिल चुके है। आपकी जानकारी के बता दे कि कंपनी प्रीऑर्डर के लिए हर एक कस्टमर से 99 डॉलर करीब 7,350 रुपये चार्ज कर रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में  50 से 150Mbps की स्पीड पर इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराने वाली है। इसी के साथ इंटनरेट डेटा ट्रांसफर स्पीड बढ़कर 1Gbps हो जाएगी। आपको क्या लगता है Elon Musk  की कंपनी Starlink सर्विस भारत में रिलायंस जिओ को टक्कर दे पाएगी ? या नहीं ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

इलॉन मस्क शायरी स्टेटस कोट्स – Elon Musk Shayari Status Quotes Image in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here