Home शायरी इलॉन मस्क शायरी स्टेटस कोट्स – Elon Musk Shayari Status Quotes Image...

इलॉन मस्क शायरी स्टेटस कोट्स – Elon Musk Shayari Status Quotes Image in Hindi

आज हम बात करने वाले है दुनिया के सबसे अमीर आदमी की। कौन है वो ? किस देश से है वो ? इन सभी बातो की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये। साथ ही साथ आपको जानने को मिलेंगे Elon Musk Shayari Status Quotes Image in Hindi, तो आइये जानते है उस सख्स के बारे में, जी हाँ हम बात कर रहे दुनिया के सबसे अमीर आदमी की जिनका नाम है एलन मस्क (ELON MUSK) .

Elon Musk Shayari, Elon Musk Quotes, Elon Musk Status, Elon Musk Slogans, Elon Musk Images, इलॉन मस्क शायरी, इलॉन मस्क स्टेटस, इलॉन मस्क कोट्स, इलॉन मस्क अनमोल विचार

कौन है इलॉन मस्क (Elon Musk) ?

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को , दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। एलन मस्क स्पेसएक्स के संस्थापक सीईओ , टेस्ला इंक के सीईओ, न्यूरालिंक के सीईओ, सोलारसिटी के चेयरमैन, ओपनएआई के को-चेयरमैन इन सभी के संस्थापक एलन मस्क है 08 जनवरी 2021 तक, एलन की कुल संपत्ति 184 अरब अमेरिकी डॉलर है, और फोर्ब्स द्वारा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को इलॉन मस्क (ELON MUSK) ने पीछे छोड़ दिया एलन मस्क ने पूरी दुनिया में अपने नाम की छाप छोड़ते हुए, बिल गेट्स को भी पीछे छोड़ दिया।

इस बात की चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। एलन मस्क की ऐज अब 49 वर्ष हो गई है, अगर हम इनकी इनकम की बात करे तो। पहले एलन मस्क की इनकम 7.2 अरब डॉलर थी, अब इनकी इनकम बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गई है। एलन मस्क की इस रफ़्तार के पीछे का राज है। नेटवर्थ में यह बढ़ोतरी उनकी टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल आने की वजह से हुई।

दुनिया का सबसे अमीर आदमी

इलॉन मस्क (ELON MUSK) अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने के बाद, वह अपनी ख़ुशी ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टग्राम के जरिये जाहिर कर रहे है। लोग इस ख़ुशी को ट्वीटर पर काफी तेज़ी वायरल कर रहे है। एलन मस्क ने ‘बिल गेट्स, को ही पीछे नहीं छोड़ा उन्होंने ऐमज़ॉन के संस्थापक ‘जेफ़ बेज़ोफ, को भी पीछे छोड़ दिया। मस्क की इलेक्ट्रिक कार कम्पनी टेस्ला ने इस वर्ष अपनी मार्केट वैल्यू में काफी तेज़ी से वृद्धि की है। बुधवार को यह पहली बार 700 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई जो कर कंपनी टोयोटा, फॉक्सवैगन, ह्युंदै, जीएम और फोर्ड की कुल मार्केट से भी अधिक है। अमेरिका के आर्थिक विश्लेषकों ने लिखा। अमेरिका सत्ता बदलने के बाद, एलन मस्क की कंपनी का भविष्य और भी अधिक अच्छा हो सकता है।

तो आज हमने एलन मस्क के बारे में आपको बताया। की किस तरह उन्होंने अपना ये एम्पायर खड़ा किया, और आज दुनिया में पैसे के मामले में एलन मस्क सबसे पहले स्थान पर है। बाकि की अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये। और साथ ही साथ और जानकरी के लिए हमे फॉलो करे।

आर्टकिल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे की इस आर्टकिल में आपको इलॉन मस्क पर किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स मिलने वाले है जैसे Elon Musk Shayari, Elon Musk Quotes, Elon Musk Status, Elon Musk Slogans, Elon Musk Images, इलॉन मस्क शायरी, इलॉन मस्क स्टेटस, इलॉन मस्क कोट्स, इलॉन मस्क अनमोल विचार इत्यादि हिंदी में जिन्हे आप फेसबुक व्हाट्सप्प इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर कर सकते है।

Elon Musk Shayari, Elon Musk Quotes, Elon Musk Status, Elon Musk Slogans, Elon Musk Images, इलॉन मस्क शायरी, इलॉन मस्क स्टेटस, इलॉन मस्क कोट्स, इलॉन मस्क अनमोल विचार

Elon Musk Shayari in Hindi

अगर कुछ भी बेहद ज़रूरी है तो चीजें भले ही आपके चाहे जितना खिलाफ हों, फिर भी आपको उसको करना चाहिए. सफलता मिलेगी.

लोग बेहतर तरीके से काम तब करते हैं जब उन्हें पता होता हैं कि लक्ष्य क्या और क्यों है.

लम्बे समय तक नाराज़ रहने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है.

Elon Musk Quotes in Hindi

मैं बस एक बच्चे के रूप में बस सवाल पूछता हूँ.

नए कार्यक्षेत्र से ना डरो.

किसी भी नए कार्य को या तो मैं देख सकता हूँ या इस कार्य का हिस्सा बन सकता हूँ.

Elon Musk Status in Hindi

मैं मंगल ग्रह पर मरना चाहूँगा. बस किसी दुर्धटना की वजह से नहीं.

जिंदगी भर कब्र में सोन रहने की तुलना में जीवन के पल बहुत छोटे है.

सफलता बस आपकी एक इच्छा है.

Elon Musk Slogans in Hindi

धैर्य एक प्रकार का गुण होता है और धैर्य रखना मै लगातार सीख रहा हूं, यह बहुत कठिन विषय है.

ये सच हैं की मैंने “टाइम मैनेजमेंट” पर आज तक एक भी पुस्तक नहीं पढ़ी है.

अगर आपको लाइफ में कुछ कर गुजरना है तो, आपको बहुत मोटीवेट होना होगा वरना आप हमेशा खुद को दुखी ही करते रहोगे.

Elon Musk Shayari, Elon Musk Quotes, Elon Musk Status, Elon Musk Slogans, Elon Musk Images, इलॉन मस्क शायरी, इलॉन मस्क स्टेटस, इलॉन मस्क कोट्स, इलॉन मस्क अनमोल विचार

इलॉन मस्क शायरी

आप एक ही टोकरी में सारे अंडे रख सकते है जब तक आप टोकरी को कण्ट्रोल कर सकते है.

किसी भी कठिन से कठिन कार्य करने के लिए अधिक लोगो को जोड़ना जरुरी नहीं हैं. अधिक संख्या से से जरुरी हैं की वो बेहतर ही रिजल्ट दे.

इलॉन मस्क स्टेटस

अगर आप कोई भी कम्पनी को बना रहे हो तो यह एक केक बनाने की तरह ही है. क्युकी इसमें आपको सारी सामग्री सही मात्रा में डालनी पड़ेंगी.

मुझे ऐसा लगता है की साधारण लोगो के लिए किसी असाधारण चीज को चुनना संभव है.

इलॉन मस्क स्लोगन्स

हम सभी हमेशा से ऐसा भविष्य चाहते है, जहाँ पर हम चीजो के बेहतर होने की उम्मीद करते है. ऐसा नहीं जहाँ आप चीजो के बदतर होने की उम्मीद करे.

मेरी सबसे बड़ी गलती यह है की मैं किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को न देखकर उसकी प्रतिभा को देखता हूँ और उसे अधिक महत्व देता हूँ.

इलॉन मस्क अनमोल विचार

अगर आप सवेरे उठते हो और आज के दिन के बारे में सोचते हो कि आज का दिन बहुत बढ़िया होगा, तो दिन बहुत बढ़िया होता है. अन्यथा खराब होता है.

अगर आप किसी कार्य मे असफल नहीं हो रहे हो, तो आप कभी नई चीजों का अविष्कार नहीं कर सकते.

जब मैं कॉलेज में था तो सोचता था की किसी ऐसे कार्य का हिस्सा बनू जो इस दुनिया में बदलाव ला सके. और अब मैं वही कर रहा हूं .

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टकिल पसंद आया है तो आप इस अर्कतील को अपने उन दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते है, जिन्हे Elon Musk Shayari Status Quotes Image in Hindi पढ़ना पसंद है। इसी तरह आमिर इंसानो की शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ना चाहते है तो आप हमारी साइट को बुक मार्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here