भूकंप के झटकों से हिला उत्तर भारत, जानिए भूकंप आने पर क्या करें
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज मंगलवार शयाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत मच गई। सभी लोग अपने घर, ऑफिस से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है भूकंप के झटके करीब 4 बजकर 35 के पर आए।
उत्तर भारत में आए भूकंप का केंद्र पीओके के जाटलान के पास बताया जा रहा है. यह जगह लाहौर से करीब से 173 किलोमीटर दूर था. भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है।
European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC): Earthquake of magnitude 6.1 at Richter scale strikes 173 km North West of Lahore, Pakistan. https://t.co/tKPY2lK3dk
— ANI (@ANI) September 24, 2019
भूकंप के झटके पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, गुरदासपुर में भी महसूस किए गए हैं. वहीं भूकंप के झटके हरियाणा गुरुग्राम में भी महसूस किए गए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मेरठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र PoK का जाटलान इलाका बताया जा रहा है. यह इलाका सटे होने के चलते जम्मू-कश्मीर में भूकंप का असर ज्यादा महसूस किया गया है.
भारत में फ़िलहाल भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं है है जबकि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भूकंप से बड़े नुकसान की खबरे आ रही है। बताया जा रहा है की पीओके में कई जगह पर सड़के धंस गई है और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप का केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग भूकंप से हुई तबाही की तस्वीरें शेयर कर रहे है। जिन्हे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की पीओके में भूकंप के झटके काफी तेज थे और किस कदर भूकंप से नुकसान हुआ है।
भूकंप आने पर क्या करें?
1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
6. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
7. अगर आपके पास कुछ ना हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत ना हारें.