Home सुर्खियां Delhi Pollution Live Updates: दिल्ली में 5 नवंबर तक स्कूल बंद, निर्माण...

Delhi Pollution Live Updates: दिल्ली में 5 नवंबर तक स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर भी रोक

Delhi Pollution Live Updates: दिल्ली में 5 नवंबर तक स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर भी रोक राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अब तक के सबसे उच्तम स्तर पर पहुँच गया है। राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बनती जा रही है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। बता दें की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बनाई गई पॉल्युशन कंट्रोल बॉडी ने दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण के स्तर की जांच करने के लिए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित जारी कर दी गई है। पर्यावरण प्रदूषण अथॉरिटी ने 5 नवंबर तक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है।

Delhi Pollution Live Updates: दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित, इतनी तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
Delhi Pollution Live Updates: दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित, इतनी तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

Delhi Pollution Live Updates

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 5 नवंबर तक दिल्ली में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसकी जानकारी सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है। इससे पहले ही दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था की अगर जरूर पड़ी तो दिल्ली के स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा।

दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में लगातार जल रही पराली की वजह से दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है।

सीएम केजरीवाल पंजाब और हरियाणा सरकार से भी प्रदूषण के संबंध में कई बार बात कर चुके है क्योंकि हरियाणा और पंजाब में किसान पराली को जलाते हैं जिससे प्रदूषण बढ़ता है. सीएम केजरीवाल ने बच्चों से भी कहा था कि वो खट्टर अंकल और कैप्टन अंकल के नाम चिट्ठी लिखें कि वो अपने राज्य में किसानों को पराली जलाने से रोके क्योंकि बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

1 नवंबर से नए समय पर खुलेंगे बैंक जानिए बैंको का नया टाइम टेबल और पूरे शेड्यूल के बारे में

केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा- ”पड़ोसी राज्यों में पराली के धुएं के कारण दिल्ली गैस चैंबर में बदल गई है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम खुद को इस जहरीली हवा से बचाएं. प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के माध्यम से, हमने आज 50 लाख मास्क वितरित करना शुरू कर दिया है. मैं सभी दिल्लीवासियों से आग्रह करता हूं कि जब भी जरूरत हो, उनका उपयोग करें.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here