Home व्यवसाय 1 नवंबर से नए समय पर खुलेंगे बैंक जानिए बैंको का नया...

1 नवंबर से नए समय पर खुलेंगे बैंक जानिए बैंको का नया टाइम टेबल और पूरे शेड्यूल के बारे में

1 नवंबर से नए समय पर खुलेंगे बैंक जानिए बैंको का नया टाइम टेबल और पूरे शेड्यूल के बारे में: आज हम आपके लिए बेहद ही जरूर खबर लेकर आए जो यह खबर तो आप सभी काफी समय से सुन ही रहे होंगे की सरकार देश के बैंको के खुलने और बंद होने के समय को लेकर काफी समय से विचार कर रही है। अब इस खबर को पूरी तरह से अमली जामा पहना दिया गया है। बता दें की देशभर के बैंको का 1 नवंबर से टाइम टेबल बदलने जा रहा है। बैंक के पूरे शेड्यूल की यहाँ पढ़े-

1 नवंबर से नए समय पर खुलेंगे बैंक जानिए बैंको का नया टाइम टेबल और पूरे शेड्यूल के बारे में
1 नवंबर से नए समय पर खुलेंगे बैंक जानिए बैंको का नया टाइम टेबल और पूरे शेड्यूल के बारे में

Bank New Time Table

महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों को जानकारी दे दे की यहाँ के पब्लिक सेक्टर के बैंको का टाइम तय कर दिया गया है। बता दें की अब बैंक नए टाइम टेबल के मुताबिक ही खुलेंगे और बंद होंगे। बैंको का नए शेड्यूल स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी ने तय किया है। बता दें की फिलहाल बैंको सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलते है जिनमें पैसों का लेनदेन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक ही होता है।

Bank Timmings

आपकी जानकारी दे दे की फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बैंकों के कामकाज के समय को एकसमान करने का निर्देश दिया था. फिलहाल एक ही इलाके में अलग-अलग बैंकों के कामकाज का समय अलग-अलग था.

नए टाइमटेबल के मुताबिक, अब रिहायशी इलाके के बैंक सुबह 09:00 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक कामकाज होगा. कुछ बैंक सुबह 09:00 बजे से 3:00 बजे तक काम करेंगे.

नए टाइम टेबल के मुताबिक बैंकों में अब कमर्शियल एक्टिविटी का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. कुछ बैंकों में इसे सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया है. वहीं अन्य इलाकों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बैंकिंग कामकाज होगा.

वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने सभी बैंकों से बातचीत करने के बाद फैसला किया है कि बैंकों की ब्रांच ग्राहकों की सहूलित के हिसाब से खुलनी चाहिए. इसके लिए बैंकों में तीन तरह का टाइम टेबल लागू किया गया है.

JIO ने लॉन्च किए 3 नए प्रीपेड प्लान, जानिए नए रिचार्ज के फायदे और कितना जीबी मिलेगा डेटा

पहले नए टाइम टेबल में बैंकों के खुलने के तीन ऑपशन सुझाए गए थे. पहला- सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक, दूसरा- सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक और तीसरा- सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक. यह फैसला सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) पर लागू होना था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here