नमस्कार दोस्तों, आग लगने की घटनाओं में कमी देखने नहीं मिल रही है, और अब राजधानी दिल्ली से एक और मामला सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की शनिवार देर रात नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एक प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, इसके बाद नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग 2 मंजिला इमारत को पूरी तरीके से अपनी चपेट में ले चुकी थी। पुलिस और दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री फैक्ट्री में आग कैसे लगी ?
इसे भी पढ़े – Fire in Delhi Gaushala News | दिल्ली गौशाला में लगी आग, दर्जन भर गाय जिंदा जलीं
Delhi Narela Plastic Factory Fire News
दमकल विभाग ने मीडिया को बताया कि उन्हें रात 9.10 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एच ब्लॉक में आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके तुरंत बाद आस-पास के स्टेशनों से तुरंत दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया, जब दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की आग इतनी भयानक थी दो मंजिला इमारत पूरी तरह से आग में गिर चुकी थी, जिसके बाद तुरंत फैक्ट्री की बिजली की सप्लाई को कटवाया गया और फिर आग बजाने का कार्य शुरू किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसके बाद दमकल विभाग की 13 और गाड़ियों का बुलाया गया।
इसे भी पढ़े – Delhi Mundka Fire News | दिल्ली के मुंडका में लगी आग में 27 से अधिक लोगो की गई जान, इतने घायल !
नरेला की प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग
शुरुआती जांच में निकलकर सामने आया है की नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग (Narela Plastic Factory Fire) भूतल से शुरू हुई थी। प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैली और दो मंजिल को अपने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है किइस घटना के दौरान बिल्डिंग में दो-तीन लोग ही मौजूद थे, जो समय रहते हुए इमारत से बहार निकला गए थे। अभी तक इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़े – Massive Fire Breaks Out In Delhi’s Mundka | मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में भीषण आग लगी !
Delhi | Fire fighting operation continues after a fire broke out at a plastic granulation factory in Narela Industrial area last night
We're unable to enter inside. We're dousing the fire from outside. It is expected to be controlled in next 2-3 hours: ADO AK Sharma, Fire Dept pic.twitter.com/HHaE0BW5nV
— ANI (@ANI) May 15, 2022
Narela Plastic Factory Fire Reason
नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग (Narela Plastic Factory Fire) का मुख्य कारण अभी यही माना जा रहा है की हो सकता है शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है। दमकल विभाग की टीम को फैक्ट्री की आग को बुझाने के लिए 2-3 घंटों का समय लगा। हैरान करने वाली बात तो यह है कि बीते 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में यह आग लगने का तीसरा मामला है। पहले मुंडका मेट्रो स्टेशन के नज़दीक एक बिल्डिंग में आग लगी, दूसरी घटना गौशाला की है, और अब यह तीसरी घटना है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।