Home सुर्खियां Massive Fire Breaks Out In Delhi’s Mundka | मुंडका मेट्रो स्टेशन...

Massive Fire Breaks Out In Delhi’s Mundka | मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में भीषण आग लगी !

नमस्कार दोस्तों, मुंडका से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी में बता दे कि पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यह भीषण आग व्यावसायिक इमारत  में लगी है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया था, जिस पर पुलिस अधिकारी द्वारा नियंत्रण पा लिया गया। इमारत में आग किन कारणों से लगी? इस हादसे में किसी की जान गई या फिर नहीं ? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको आगे बताने वाले है।

A massive fire broke out in a building near pillar number 544 of Mundka metro station | Massive Fire Breaks Out In Delhi's Mundka | मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में भीषण आग लगी !
Massive Fire Breaks Out In Delhi’s Mundka

Massive Fire Breaks Out In Delhi’s Mundka

मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में लगी आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर से ईमान से उठते काले धुए को देखा जा सकता था। अचानक लगी आग के कारण इमारत में कई लोग फस गए थे, जिन्हें बचाने के लिए दमकल विभाग की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है, जेसीबी की सहायता से खिड़कियां तोड़कर इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। यही नहीं कुछ को रस्सी से फिसलकर इमारत से बाहर निकलने की कोशिश करते देखा गया है। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है की इमारत में कितने लोग फसे हुए है ?

आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की 24 गाड़ियों लगाई गई

Mundka Fire News: अभी जो ताजा जानकारी निकल के सामने आ रही है उसके मुताबिक मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास इमारत में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 24 गाड़ियों का मौके पर लगाया गया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की टीम अपनी ओर से संपूर्ण प्रयास कर रही है।

इमारत में आग कैसे लगी ?

इमारत में लगी आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अभी यहीं माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत में आग लगी है होंगी, लेकिन अभी कुछ भी कहना सही हो होगा। अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाएंगे की इस हादसे में कितने जानमाल का नुकसान हुआ है ? बचाव अभियान जारी है। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here