Home सुर्खियां Delhi Mundka Fire News | दिल्ली के मुंडका में लगी आग में 27...

Delhi Mundka Fire News | दिल्ली के मुंडका में लगी आग में 27 से अधिक लोगो की गई जान, इतने घायल !

नमस्कार दोस्तों, भारत की राजधानी दिल्ली के पश्चिम इलाके में स्थित मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई, जिसमें 27 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, इसके अलावा 12 अन्य लोग आग में गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिस इमारत में आग लगी थी उस इमारत से निकाले गए 27 लोगों में से 25 लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि वह आग इतनी बुरी तरह से झुलस चुके हैं की उनकी पहचान नहीं पा रही है।

Massive Fire Breaks Out In Delhi Mundka | मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में भीषण आग लगी !

Delhi Mundka Fire News, Mundka Fire News in Hindi, Delhi Fire Today News Hindi, दिल्ली के मुंडका में लगी आग में 27 लोगों की मौत, 25 की नहीं हो पाई पहचान, DNA सैंपल की होगी जांच

Delhi Mundka Fire News

डीसीपी समीर शर्मा ने कहा की “बचाव अभियान जारी है, एनडीआरएफ जांच कर रहा है कि क्या और शव हैं, अब तक इमारत से 27 लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है, जिसमे से 2 लोगो की पहचान हो पाई है, बाकि अन्य 25 लोगो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम डीएनए नमूनों की जांच करेगी जबकि 27-28 लापता शिकायतें दर्ज की गई हैं।

Delhi Mundka Fire में इतने लोगो की गई जान

इसी बीच एनडीआरएफ की ओर से खबर सामने आ रही है कि शुक्रवार रात से शुरू हुआ तलाशी अभियान जल्द ही पूरा होने की संभावना है। मौके पर मौजूद दमकल विभाग की टीम ने सुबह बताया कि, मलबे के नीचे ऐसा लगता है कि 2-3 लोगों के शव हैं, दमकल विभाग के लोगों का यह अनुमान सही रहता है तो Delhi Mundka Fire में मरने वालों की संख्या 30 हो सकती है। बताया जा रहा है कि इमारत में प्लास्टिक सामग्री ज्यादा होने के कारण आग तेजी से इमारत में फैली, और इस हादसे में इतने लोगों की जान चली गई।

जिन परिवारों के परिजन लापता है उन्हें जानकारी देने के लिए संजय गांधी अस्पताल में एक हेल्प डेस्क भी लगाया गया है, लापता लोगों की जानकारी लेने और देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-25195529, 011-25100093  जारी किया गया है।

 में इन लोगो की हुई ग्रिफ्तारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में लगी भीषण आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय था। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की कुल 30 गाड़ियों को लगाया गया। दिल्ली पुलिस ने कंपनी के मालिकों-हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। जिस इमारत में आग लगी है उस इमारत का मालिक का नाम मनीष लाकरा बताया जा रहा है। इमारत के मालिक ने कहा कि वह इमारत के सबसे ऊपर वाले तल पर रहता था और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Delhi Mundka Fire पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दुख जताया

Delhi Mundka Fire पर देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के राष्ट्रपति ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। पीएम ने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहां ‘दिल्ली में भीषण आग की घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here