Home सुर्खियां Delhi Kite Ban News In Hindi | हाईकोर्ट में दर्ज हुए जनहित...

Delhi Kite Ban News In Hindi | हाईकोर्ट में दर्ज हुए जनहित याचिका, दिल्ली में बैन पतंग बिक्री और उड़ाना

नमस्कार दोस्तों, हाल ही में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दर्ज की गई है जिसमें दिल्ली में पतंग बिक्री और और पतंग उड़ाने पर बैन (Delhi Kite Ban) की मांग की गई। पतंग के कारण हुए हादसों का हवाला देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से यह मांग की गई है की राजधानी दिल्ली पतंगी बिक्री और पतंग उड़ाने की गतिविधि को बैन किया जाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट गुरुवार को याचिका पर सुनवाई कर कर सकती है। आइए जानते हैं इस जनहित याचिका की पूरी डिटेल।

#BanPFI | ट्वविटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है Ban PFI? जानिए क्या है PFI?

Delhi Kite Ban News In Hindi | Stop Kite Sell And DKite Flying In Delhi | Delhi News In Hindi |
Delhi Kite Ban News In Hindi | Stop Kite Sell And DKite Flying In Delhi | Delhi News

Delhi Kite Ban News In Hindi

सनशेर पाल सिंह ने पतंग के कारण हुए हादसों का हवाला देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है और देश की राजधानी दिल्ली में पतंग की बिक्री पर पतंग उड़ाने की गतिविधि पर बैन लगाने की मांग की है। इस याचिका में उन्होंने दिल्ली पुलिस, अरविंद केजरीवाल की सरकार आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार को अपना पक्षकार बनाया है। मिली एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट  गुरुवार को इस याचिका की सुनवाई कर सकती है। इसके साथ ही इसमें पतंग जमा करने और इसकी दूसरी जगह सप्लाई करने पर भी रोक लगाने की मांग की गई है।

याचिका में मांग में दी गई दलील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कथित तौर पर पतंग उड़ाने की वजह से कई हादसे में जिसमें लोगों की जान तक चली गई है। हादसे का प्रमुख कारण चीनी मांझा माना जाता है। आपको बता दें चाइनीज मांझा दिल्ली में प्रतिबंध है लेकिन इसके बाद में व्यापारी बिना किसी डर के चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। बता दें कि चीनी मांझे से गर्दन कटने के कारण एक आदमी की मौत होने की खबर भी काफी सुर्खियों में रह चुकी है।

चाइनीज मांझा

चाइनीज मांझा बहुत मजबूत धागा होता है और यह इतना शार्प होता है कि किसी को कोमल चीज़ से टकराने पर बड़ा नुकसान होता है। पतंगबाजी के बाद मांजे इधर-उधर फेंक दिए जाते हैं या पतंगबाजी के दौरान दूसरी पतंग कटने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता जोकि कई बार पेड़ों की टहनियों में उलझ जाते हैं और यह जब इंसान के कोमल त्वचा से टकराते हैं तो तो उसकी वजह से उनकी त्वचा कट जाती है। इस मांझे से पौधे और पशु पक्षियों को भी बहुत नुकसान होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here