Home सुर्खियां Delhi Food Festival 2023 All Details | एंट्री फीस, टिकट प्राइस, लोकेशन,...

Delhi Food Festival 2023 All Details | एंट्री फीस, टिकट प्राइस, लोकेशन, डेट और टाइमिंग इत्यादि जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी खाने-पीने के शौकीन हैं और आप दिल्ली के निवासी है, तो आज की जानकारी आपके लिए ही होने वाली है जी हां आज हम बात करने Delhi Food Festival के बारे में, आपको बता दे की राजधानी दिल्ली के निवासियों को सप्ताहांत पर आयोजित किए जाने वाले फूड फेस्टिवल (Food Festival) काफी पसंद आ रहा है। अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा की इस दिल्ली फूड फेस्टिवल के लिए कहा जाना होगा ? तो आपको बता दे की मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyanchand National Stadium) में यह फेस्टिवल चल रहा है।

Delhi Food Festival 2023 entry fee, ticket price, location, date and timing etc. information in Hindi | दिल्ली फूड फेस्टिवल एंट्री फीस, टिकट प्राइस, लोकेशन, डेट और टाइमिंग इत्यादि जानकारी हिंदी में

Delhi Food Festival 2023 All Details in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हफ्ते का अंत और शनिवार की छुट्टी होने के कारण सुबह हुई लोग Delhi Food Festival में पहुंचने लगे थे, बड़ी संख्या में लोगों ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित फूड फेस्टिवल में भाग लिया। इसमें कालेज और स्कूली युवाओं से लेकर परिवारों तक के लोग शामिल थे और वे जायकों के स्वाद का आनंद लेने पहुंचे थे। अभी जो तस्वीरें सामने आई है उनमे देखा जा सकता है की सभी स्टाल पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है, लोग काफी देर तक व्यंजन खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं। बता दे की फूड फेस्टिवल में अनेक व्यंजनों की सूचि मौजूद है, लेकिन सर्वाधिक तौर पर लोग मोटे अनाज से बने व्यंजन जैसे चीला व पकोड़े आदि को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

दिल्ली फूड फेस्टिवल एंट्री फीस, टिकट प्राइस, लोकेशन, डेट और टाइमिंग इत्यादि जानकारी हिंदी में

आपको बता दे की Delhi Food Festival में लोगों को राजस्थान के व्यंजनों ने काफी आकर्षित किया, और दिल्ली के समोसा और कचोरी भी लोगो को काफी पसंद आ रही है। दिल्ली फूड फेस्टिवल में प्रवेश निशुल्क होने के कारण बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, यही कारण है कि इस फेस्टिवल में कितने लोग शामिल हुए इसका कोई आंकड़ा नहीं है। लेकिन तस्वीरों को देख अनुमान लगाया जा सकता है की हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद है। शनिवार रात 11 बजे तक लोगों का आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। फूड फेस्टिवल के दौरान साहित्य कला परिषद ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

आपकी जानकारी के बता दे की Delhi Food Festival में प्रवेश पूरी तरह से निश्शुल्क रखा गया है, सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक आप अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। यहां आपको 50 से अधिक फ़ूडस्टाल मिलने वाले है, इन सभी स्टॉल पर अलग अलग व्यंजन आपको मिलेंगे जिसमे विदेशी और भारतीय व्यंजनों के साथ पांच सितारा होटलों के लिए भी स्टाल है। यही नहीं अगर आप वेजीटेरियन ओर नॉनवेजिटेरियन है तो दोनों प्रकार के लोगो के लिए यहां स्टॉल मिलने वाले है। कमेंट करके जरूर बताएं आप यहां जाने वाले है ? या फ्री नहीं ? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here