Home त्यौहार Traffic Victims कौन होते है ? | इस दिन क्या किया जाता...

Traffic Victims कौन होते है ? | इस दिन क्या किया जाता है ? | Remembrance For Road Traffic Victims Day Messages, Quotes & Greetings in Hindi

नमस्कार दोस्तों हर साल हमारे विश्व भर में लाखों करोड़ों लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं इनको याद करने के लिए हर साल सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस या फिर अंग्रेजी भाषा में बात करे तो हर साल World Day of Remembrance for Road Traffic Victims मनाया जाता है। जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि जो लोग हर साल सड़क हादसे में मारे जाते हैं उनको याद करने के लिए एक दिन इनके लिए भी मनाया जाता है। इस साल 21 नवंबर को World Day of Remembrance for Road Traffic Victims दिवस मनाया जाएगा।

Remembrance For Road Traffic Victims Day Messages, Quotes & Greetings in Hindi | Traffic Victims कौन होते है ?  इस दिन क्या किया जाता है ? | सड़क यातायात पीड़ित दिवस के लिए स्मरण

Traffic Victims कौन होते है ?

Traffic Victims को यातायात पीड़ित भी कहा जाता है। यातायात पीड़ित वो लोग होते हैं जो कि हर साल सड़क हादसे में मारे जाते हैं और इनमे 5 साल से लेकर 30 साल के लोग सबसे ज्यादा Traffic Victims का शिकार बनते हैं। कई बार लोग अपनी गलती से जान गवाते है और कई बार लोग दूसरे की गलती से जान गवाते है। सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस पर हर साल आकड़े देखे जाते हैं कि पहले के मुकाबले इस साल कितने लोग सड़क हादसे के शिकार बने है।

Remembrance For Road Traffic Victims Day Messages, Quotes & Greetings in Hindi | Traffic Victims कौन होते है ?  इस दिन क्या किया जाता है ? | सड़क यातायात पीड़ित दिवस के लिए स्मरण

इस दिन क्या किया जाता है ?

आपको बताना चाहते हैं कि यह दिवस हर साल नवंबर के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। जो लोग हर साल सड़क हादसे के शिकार हो जाते हैं उन्हें इस दिन याद किया जाता है और पीड़ित के घर वालो को मदद के लिए कुछ दान दिया जाता है। जो लोग इमरजेंसी में इनकी मदद करते हैं उन्हें भी हम धन्यवाद देते हैं। सरकार से इस दिन विनती की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा सुधार करने का प्रयास किया जाए ताकि हादसों को रोका जा सके।

Remembrance For Road Traffic Victims Day Messages, Quotes & Greetings

आज हम आपके लिए Traffic Victims Day पर Messages, Quotes & Greetings लेकर आये हैं जिन्हें आप उनको साझा कर सकते हैं जोकि हर साल दुर्घटना में शहीद हो जाते हैं या फिर अपाहिज हो जाते हैं। ये एक ऐसा दिवस है वर्ष का जिसमे हम सब को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

_On the occasion of remembrance for traffic victims let’s remember our moments with them rather than dwelling onto the past.

_Maybe someday we will create our own route to have a moment or two with our loved ones. I wish you a peaceful remembrance day for road traffic victims.

_Sometimes the luggage of pain arrives at our door just to make us strong again but at tremendous costs. Let’s all be strong today on the eve of WDR.

_Sometimes it is wise to not try anything new while driving. On the eve of World Day of Remembrance for Road Traffic Victims, I hope you safely drive to save lives.

अंतिम शब्द

1. Remembrance For Road Traffic Victims Day: Messages, Quotes & Greetings
2. इस दिन क्या किया जाता है
3. Traffic Victims कौन होते है।

हमें आशा है कि आज की जानकारी आप सभी को समझ में आ गयी होगी। आप सभी को Remembrance For Road Traffic Victims Day की हार्दिक शुभकामनाएं। जानकारी समझने के लिए आपका धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here