Home सुर्खियां दिल्ली बुराड़ी केस: भाटिया परिवार के आखिरी सदस्य की हुई मौत

दिल्ली बुराड़ी केस: भाटिया परिवार के आखिरी सदस्य की हुई मौत

दिल्ली बुराड़ी केस: भाटिया परिवार के आखिरी सदस्य की हुई मौत: दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर में 11 सदस्यों की मौत की गुत्थी सुलझी ही नहीं थी की अब इस परिवार के एक ओर सदस्य की मौत हो गई है| परिवार का यह सदस्य और कोई नहीं बल्कि भाटिया परिवार का पालतू कुत्ता टॉमी है| टॉमी ही इस परिवार में जीवित था जो अब इस दुनिया को अलविदा कह गया है|

दिल्ली बुराड़ी केस: भाटिया परिवार के आखिरी सदस्य की हुई मौत

दिल्ली बुराड़ी केस

जुलाई को जब दिल्ली के बुराड़ी की इस घटना के बारे में लोगों को पता चला तो सभी हैरान रह गए| परिवार के 11 सदस्य एक साथ घर में फांसी के फंदे से लटके मिलने से सभी हैरान रह गए| इस घटना को 20 दिन से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी परिवार की मौत कैसे हुई इस बारे में साफ तौर से पता नहीं चल सका है| वही जाँच टीम को घर से कई प्रकार के नोट्स भी बरामद हुए है जो अन्धविश्वास की ओर इशारा कर रहे है|

जुलाई महीने की 1 तारीख को सामने आई इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया| इस घर से केवल एक ही सदस्य जीवित मिला था वो था टॉमी| टॉमी घर की छत पर बंधा मिला था| परिवार के सभी सदस्यों की मौत के बाद टॉमी को नोएडा में नया घर मिला था| यहां ‘हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स (HSA) में उसकी अच्‍छी देखभाल भी हो रही थी, पर रविवार शाम वह अचानक गिर गया और फिर उसकी मौत हो गई।

दिल्ली बुराड़ी मामला: जानिए! घर की दीवार पर क्यों लगे थे 11 पाइप

टॉमी को गोद लेने वाले पशु अधिकारी वर्कर संजय महापात्रा ने बताया कि रविवार शाम वह अचानक गिर पड़ा, जिसके बाद टॉमी को तुरंत पशु चिकित्‍सक के पास ईलाज के लिए ले गए| जहां डॉक्टर ने हार्ट फ़ैल को मौत का कारण बताया| संजय ने टॉमी की मौत की जानकारी नोएडा पुलिस को दे दी है| उन्होंने फेसबुक पर भी यह जानकारी शेयर की|

दिल्ली बुराड़ी केस: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला ऐसे हुई 10 लोगों मौत, माँ की मौत पर सस्पेंस

टॉमी की मौत सदमे की वजह से भी हो सकती है| क्योंकि टॉमी अपने मालिक से दूर होने के बाद काफी गुमसुम हो गया था| जब टॉमी भाटिया परिवार के घर की छत पर बंधा मिला था तब भी उसे काफी तेज बुखार था| टॉमी को नया मालिक मिलने के बाद भी उसने 2 महीने से कुछ खाया पिया नहीं था| लेकिन अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा था, लेकिन अब उसकी अचानक ही मौत हो गई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here