गाजियाबाद: इंद्रापुरम में जींस कारोबारी ने परिवार संग लगाया मौत को गले, बिज़नेस में घाटे से था परेशान गाजियाबाद के इंद्रापुरम में स्तिथ वैभव खंड के कृष्णा सोसाइटी में मंगलवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से चारों तरफ हड़कम मच गया। मरने वाले परिवार के मुखिया गुलशन पेशे से कारोबारी है जिनका दिल्ली के गांधी नगर में जींस का कारोबार है लेकिन बिज़नेस में तगड़ा घाटा होने की वजह से वह काफी परेशान चल रहे थे। सोमवार रात को पहले उन्होंने अपने दो बच्चों का मर्डर किया और फिर पत्नी प्रवीण और बिज़नेस पार्टनर संजना के साथ सोसाइटी की ८वीं मंजिल से छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया।
गुलशन ने मंगलवार सुबह तकरीबन 5 बजे आत्महत्या करने से कुछ समय पहले राकेश नाम के व्यक्ति को वीडियो कॉल किया और उनसे पैसा नहीं चूका पाने के लिए माफ़ी मांगी और फिर दिवार पर लिखा की सभी पांचो लोगों का अंतिम संस्कार एक साथ करना। उन्होंने मौत का जिम्मेदार राकेश वर्मा को बताया है।
बता दें की राकेश वर्मा गुलशन का रिश्तेदार है। 5 साल पहले राकेश वर्मा ने गुलशन के 2 करोड़ रूपये एक प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करवाए थे लेकिन प्रॉपर्टी के दाम कम हो गए और गुलशन को काफी ज्यादा घाटा हो गया। गुलशन ने राकेश से 2 करोड़ रूपये वापस लेने के लिए केस भी किया था। इस मामले में राकेश को कुछ दिनों की जेल भी हुई थी। गुलशन और उसके परिवार के लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही राकेश वर्मा फरार चल रहा है। परिवार संग मौत को गले लगाने का यह फिर एक कारण नहीं था। गुलशन को जींस के कारोबार में भी काफी बड़ा घाटा हुआ था। जिसकी वजह से उसकी आर्थिक हालात बद से बदतर हो गई थी।
सुन्दर पिचाई को मिली नई जिम्मेदारी, Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के बने CEO
सोमवार की रात गुलशन ने जब अपने बच्चों का कत्ल किया फिर अपनी पत्नी के साथ आठवीं मंजिल से कूदा तो उसके साथ संजना ने भी आत्महत्या की. पहले पुलिस को लगा कि संजना गुलशन की दूसरी पत्नी है. लेकिन जब गुलशन के रिश्तेदार पहुंचे तो उन्होंने बताया कि गुलशन के जींस कारोबार में संजना उसकी पार्टनर थी. संजना ने भी बिजनेस बढ़ाने के लिए गुलशन को कई लोगों से पैसा कर्ज पर दिलवाया था. यही वजह है कि गुलशन और संजना दोनों पर लिया गया कर्ज वापस करने का काफी दबाव था.