Home सुर्खियां Bus Hijack In Agra News in Hindi: किसने अगवा किया था बस...

Bus Hijack In Agra News in Hindi: किसने अगवा किया था बस को ? 34 यात्रियों के साथ क्या हुआ ?

Bus Hijack In Agra News: नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Hindi.DekhNews.Com पर, जो इस समय की सबसे बड़ीखबर निकल कर सामने आ रही है, वह उत्तर प्रदेश आगरा से है। जैसा कि आप सभी को मालूम है आगरा में एक बस को हाईजैक कर लिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के बारे में आपको बता दें कि आगरा में जिस बस को हाईजैक किया गया था, सभी 34 यात्री सुरक्षित है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस बस को हाईजैक किया गया था, ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल 34 यात्री सवार थे। अब जानकारी सामने आ रही है कि सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है। बस झांकी पहुंच चुकी है फाइनेंसकर्मी जबरन बस को ले कर गए थे। बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पहले ही उतार दिया गया था, लेकिन बस में सवार जो 34 यात्री सवार थे, उन्हें वह बस में ले गए थे।

Bus Hijack in Agra News in Hindi Who kidnapped the bus? What happened to the 34 passengers?, Bus Hijack in Agra, आगरा बस हाईजैक की खबर, Uttar Pradesh News in Hindi,
Bus Hijack in Agra News in Hindi

फाइनेंस कंपनी कौन सी थी ?

फाइनेंस कंपनी का नाम निकल कर सामने आ रहा है, “श्री राम फाइनेंस कंपनी” इसी कंपनी के यह कर्मचारी थे जिन्होंने पैसे न भरने पर इस बस को आगरा से अगवा कर लिया था, हम इसे अगवा इस लिए कह रहे है क्योकि इस तरह से जो फाइनेंस कंपनी है वह यात्रियों के साथ बस को नहीं ले जा सकती। लेकिन “श्री राम फाइनेंस कंपनी” के फाइनेंसकर्मी 34 यात्रियों के साथ बस को अपने साथ ले गए।

उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा इस बस को झांसी में ट्रेस कर लिया गया है, जैसे यह खबर पुलिस के पास पहुंची पुलिस हरकत में आई और इस पर कार्रवाई शुरू कर दी थी साथ ही साथ पुलिस ने इस पूरे मामले पर एक मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। दरअसल आपको बता दें कि जिस पथ को अवगत किया गया था उसकी किस्ते (EMI) नहीं जा रही थी और कल बस के मालिक का देहांत भी हो गया था, इसके बाद फाइनेंसकर्मी ने जबरन बस को हाईजैक किया, और इस पूरी वारदात की कड़ीनिंदा की जा रही है। आपको बता दें कि जिस पथ को हाईजैक किया गया था, उस बस को अभी भी पुलिस के हवाले नहीं किया गया, बल्कि सभी 34 यात्रियों के लिए एक अलग बस का इंतजाम किया गया था, और अब सभी यात्रियों को झांसी पहुंचा दिया गया है।

अब सवाल यह खड़ी हो रही है कि बस को फाइनेंस किया गया था ना की बस में बैठे यात्रियों का फाइनेंस किया गया था, यह पूरी कार्रवाई पूरी तरह से अपराधिक साबित हो रही है, और जब बस के कंडक्टर और ड्राइवर को बीच में उतार दिया गया था तो बस में सवार यात्रियों को क्यों नहीं उतारा गया ? अगर ऐसा करदिया जाता तो यह मामल इस कदर शायद नहीं भड़ता लेकिन बड़ेदुःख के साथ बताना पड़ रहा है ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। इस मामले से जुड़ी और लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here