काला हिरण शिकार केस: जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान की जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी मानते हुए पांच साल की सजा सुनाई है| जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को साल 1998 के इस केस में सलमान को दोषी करार मानते हुए सजा का ऐलान किया| काला हिरण शिकार कसे में अन्य आरोपी सैफ अली, तब्बू, सोनाली और नीलम बरी कर दिया है| बता दें की इस केस में सभी आरोपी बुधवार को जोधपुर कोर्ट पहुंचे थे|
काला हिरण शिकार केस अपडेट
बता दें की ये मामला सितंबर-अक्टूबर 1998 का है, उस समय ये सभी स्टार ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान के जोधपुर में थे| इस दौरान सलमान खान और उनके अन्य साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगाथा | सलमान खान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस रजिस्टर किया गया था|
फेसबुक ने माना हर मैसेज पर होती है हमारी नजरे
जोधपुर कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया है| उन्हें अब जोधपुर सेंट्रल जेल में भेजा जाएगा| आज की रत सलमान को जेल में ही बितानी होगी| सलमान कल अपनी रिहाई के लिए जोधपुर सेशन कोर्ट में अपील कर सकते है|
The sentence has not been pronounced as of now: Bhawani Singh, Public Prosecutor on Salman Khan #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/QDdhuhmrk9
— ANI (@ANI) April 5, 2018
बता दें की सजा पर बहस के दौरान सलमान खान के वकील ने कम से कम सजा देने की मांग की थी| अगर सलमान खान को 3 साल को सजा सुनाई जाती तो उन्हें इसी अदातल से बैल मिलने की सम्भावना थी|
काला हिरण शिकार केस: सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई पूरी, लंच के बाद होगा फैसला
जोधपुर कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देव कुमार खत्री की अदालत में सलमान खान को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत दोषी माना गया|