Home सुर्खियां Badminton legend Nandu Natekar Passed Away (Death News in Hindi) – दिग्गज...

Badminton legend Nandu Natekar Passed Away (Death News in Hindi) – दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर 88 साल की उम्र में निधन हो गया है ?

नमस्कार दोस्तों, हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज में आपका स्वागत है और आज हम आपके लिए एक दुखद खबर लेकर आए हैं। प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर हमारे बीच नहीं रहे। उनका आज पुणे में निधन हो गया। वह पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिन्होंने 1956 में अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीती थी। नाटेकर जी की उम्र 88 साल की थी। उन्होंने अपने जीवन में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ट्रॉफी जीती। वह कई दिनों से कई बीमारियों से पीड़ित थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटी हैं। नाटेकर 3 महीने से परेशानी से जूझ रहे थे।

Badminton Legend Player Nandu M. Natekar Has Passed Away at the Age of 88 (Death Reason, Dies News in Hindi) | दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर 88 साल की उम्र में निधन हो गया है ?

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Badminton legend Nandu Natekar Passed Away (Death News in Hindi)

हमें यह कहते हुए दुःख हो रहा है की भारत के एक जाने माने बैडमिंटन प्लेयर हमारे बिच में अब नहीं रहे है। यह वे खिलाडी में से एक है जिनकी प्रतिभा देख आज दूसरे नौजवान बैडमिंटन खेलना सीखते है। इनके नाम आज कही पड़ने को नहीं मिलते। दुनिया में बैडमिंटन सभी खेलते है लेकिन नाटेकर जैसे बहुत कम देखने को मिलते है। बे वजह किसी को परेशान मत करना और नाटेकर भाई को अपना सलाम करना। नाटेकर जी आज हमारे बीच में नहीं है। आज हम अपने शब्दों में नाटेकर जी की एनीवर्सरी मना रहे है।

नाटेकर जी ने अपने नाम कई इनाम किये है और भारत के इतहास में नाम किये है। आज हमारे लेख के माध्यम से आप नाटेकर जी की डेथ एनीवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे सकते है। यहाँ पर कुछ हैशटैग भी दिए गए है जिनको आप अपनी पोस्ट में शामिल भी कर सकते है। आज की जानकारी नंदू नाटेकर की डेथ से जुडी हुई थी। ये जानकारी ज्यादा अच्छी तो नहीं है लेकिन आपके साथ में साझा करना हमारी जिम्मेदारी है। इस प्रकार की और जानकारी को पड़ने के लिए हमारी हिंदी वेबसाइट को बुकमार्क करे। हमारे इस लेख को पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here